अयाज मेनन की कलम से: हार्दिक वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण, उनकी फिटनेस की स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए
- Hindi News
- Sports
- Hardik Crucial For World Cup, His Fitness Status Should Be Clear
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयाज मेनन
यूएई में आईपीएल-2021 के दूसरे फेज के पहले हफ्ते की सबसे बड़ी कहानी यह है कि फेज-1 में टॉप-4 में रहने वाली मुंबई और बेंगलुरू की टीमें लगातार दो मैच हार चुकी हैं। इससे टूर्नामेंट ओपन हो गया है। यानी हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। अब आगामी हफ्ते में रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, क्योंकि ये टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर देंेगी। हैदराबाद की टीम दूसरों का खेल खराब कर सकती है, इसलिए कोई उसे हल्के में नहीं लेगा।
रविवार को भी डबल हेडर होगा, जिसकी टीमें मुंबई और आरसीबी अपने-अपने मैच हार चुकी हैं। जबकि चेन्नई और केकेआर टॉप-4 में जगह बना चुके हैं। मुंबई चौथे से छठे नंबर पर फिसल गया है। एक जीत उन्हें टॉप-4 में पहुंचा सकती है। वहीं, चेन्नई टीम प्लेऑफ से एक जीत दूर है। उन्हें अभी पांच मैच और खेलने हैं, इसलिए यह मुश्किल नहीं लग रहा। लेकिन टी20 फॉर्मेट की अप्रत्याशिता को देखते हुए इसकी गारंटी भी नहीं है। अगर टीम को हार मिली तो न सिर्फ अंकों का नुकसान होगा बल्कि मोमेंटम भी बिगड़ जाएगा, जो ज्यादा खतरनाक है। टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने के बाद से केकेआर का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा है।
टीम ने अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीते और टीम सातवें से चौथे नंबर पर आ गई। टेक्नीकली उसे बाकी 5 मैच में से 4 जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकता है। आईपीएल की रोलरकोस्टर राइड में यह देखना भी अहम होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। पहले हफ्ते में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
रोहित और राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे विजयी योगदान नहीं दे सके। रोहित चोट की वजह से भी परेशान रहे हैं। कोहली पहले मैच में फेल रहे थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक बनाकर फाॅर्म हासिल कर ली। पर वे टीम की लगातार दूसरी हार टाल नहीं सके। इशान और सूर्यकुमार की विफलताएं भी चिंता का कारण हैं, जिन्होंने दो अवसरों को गंवा दिया। इसके विपरीत धवन और अय्यर, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनदेखा कर दिया गया था, दोनों ने दिल्ली के ओपनिंग मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
सबसे बड़ी परेशानी हार्दिक को लेकर है, जो वर्ल्ड कप की टीम में संतुलन के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने मुंबई के शुरुआती दोनों मुकाबले नहीं खेले हैं। उनकी फिटनेस का मुद्दा क्या है? वे कब तक ठीक हो जाएंगे? यह स्पष्ट होना चाहिए। तुलनात्मक रूप से गेंदबाजों की स्थिति काफी उत्साहजनक है। वर्ल्ड कप अभी भी चार हफ्ते दूर है, लेकिन भारतीय चयनकर्ता उम्मीद कर रहे होंगे कि जिन खिलाड़ियों को उन्होंने चुना है, वे जल्द ही फॉर्म हासिल कर लें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.