अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय: 3 हजार रन भी बनाए, ऐसा करने वाले इकलौते एशियाई खिलाड़ी; पढ़ें नागपुर टेस्ट के रिकॉर्ड
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Australia (IND VS AUS) Nagpur Test Match Day 1 Records Ravichandran Ashwin Mohammed Shami
जामथा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। 5 दिनी मुकाबले का पहला दिन भारत के नाम रहा। यहां गुरुवार को भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर चोट से जबर्दस्त वापसी की। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने अनोखें रिकॉर्ड बनाए।
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसके अलावा, अश्विन ने टेस्ट में 3 हजार रन बनाए हैं। वे टेस्ट में 450 विकेट लेने और 3 हजार बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने हैं। इस स्टोरी में जानेंगे कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के पहले दिन बने…
पहले इस ग्राफिक में देखिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के टॉप-10 गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन ने लिया 450वां टेस्ट विकेट
रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर का 450वां विकेट लिया। 54वें ओवर की पहली बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड करते ही अश्विन ने टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया। वे सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन नंबर-1 पर हैं। इस सूची में अश्विन ने पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले से ऊपर पहुंच गए हैं।
अगले ग्राफिक में देखिए सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची…
शमी ने लिया 400वां इंटरनेशनल विकेट लिया
मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकेट लिया है। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया। शमी कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और ईशांत शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं।
श्रीकर के पहले शिकार बने लाबुशेन
डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत ने पहली स्टंपिंग की। मार्नस लाबुशेन श्रीकर भरत के पहले शिकार बने। भारतीय विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप किया। लाबुशेन 49 रन पर आउट हुए। वे अपने टेस्ट करियर की 15वां अर्धशतक बनाने से चूक गए।
लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।
लाबुशेन को स्टंपिंग करने के बाद खुशी जाहिर करते श्रीकर भरत।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.