असली टी-20 वर्ल्ड कप आज से: सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला, दोनों नहीं जीत पाई हैं खिताब
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 world cup
- Australia Vs South Africa LIVE Score, T20 World Cup Updates; Aron Finch Kagiso Rabada Quinton De Cock Adam Zampa | AUS Vs SA Match Cricket Updates
अबु धाबीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में आज से सुपर-12 राउंड के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। यानी इस वर्ल्ड कप का असली रोमांच आज से ही शुरू हो रहा है। ग्रुप-1 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से अबु धाबी में शुरू होगा। दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं।
इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश इस ग्रुप की अन्य टीमें हैं। छठी टीम श्रीलंका की हो सकती है। 6 टीमों में से टॉप-2 को सेमीफाइनल में एंट्री मिलनी है। लिहाजा यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
पिच एंड कंडीशंस
यह डे मैच है। लिहाजा तेज धूप और तेज गर्मी से दोनों टीमों को जूझना होगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। इस वर्ल्ड कप के चार क्वालिफायर मुकाबले अबुधाबी में हुए हैं। इनमें से तीन में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। हालांकि, यह हुए तमाम टी-20 मुकाबलों को मिलाकर बात की जाए तो पहले बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा जीती है।
टीम न्यूजः 7+4 की रणनीति के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम 7 बैटर और 4 स्पेशलिस्ट बॉलर के साथ उतरेगी। ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को ऑलराउंडर की भूमिका निभानी होगी। इसका मतलब हुआ कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और केन रिचर्डसन में से किसी एक को भी प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
- साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को देखते हुए प्लेइंग-11 में दो स्पिनर्स को शामिल कर सकती है। ऐसे में तबरेज शम्सी और केशव महाराज दोनों ही खेलते हुए दिख सकते हैं।
मैच अप्सः मैक्सवेल के खिलाफ रबाडा का शानदार रिकॉर्ड
आज की टी-20 क्रिकेट में मैच अप्स का बहुत ज्यादा महत्व होता है। यानी सामने वाली टीम के किसी खास खिलाड़ी के खिलाफ अपने किसी खास खिलाड़ी का इस्तेमाल करना। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का इस्तेमाल कर सकती है। रबाडा ने टी-20 क्रिकेट में मैक्सवेल को 27 गेंदें फेंकी हैं और तीन बार आउट किया है। 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में रबाडा ने मैक्सवेल को बाउंसर पर आउट किया था।
प्रिडिक्शनः वार्मअप के आधार पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी
इंटरनेशनल टी-20 में दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी यह दोनों के बीच सिर्फ दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले 2012 में इनका आमना-सामना हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार वार्म अप मैचों के प्रदर्शन के आधार पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है।
साउथ अफ्रीका के पास दो क्वालिटी स्पिनर हैं। साथ ही टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई स्कोरिंग वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.