आकाश चोपड़ा पर भड़के पोलार्ड: कहा – फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करते हैं कंट्रोवर्शियल बयानबाजी, बाद में ट्वीट डिलीट किया
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का गुस्सा सामने आया है। नाराजगी भी ऐसी कि पोलार्ड ने फॉलोअर बढ़ाने के लिए आकाश चोपड़ा पर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अनाप-शनाप बयानबाजी करने का आरोप लगा दिया।
हालांकि शुरुआत में तो मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर पोलार्ड अपने स्टैंड पर कायम रहे लेकिन थोड़ी ही देर में ट्वीट डिलीट कर दिया। पोलार्ड ने जबतक ट्वीट हटाया, तबतक बात पूरी तरीके से फैल चुकी थी। अब उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आगे बढ़ने से पहले पोल में जरूर हिस्सा लें।
IPL सीजन में सबसे फिसड्डी रही मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद खराब रहा। MI आईपीएल के इतिहास में किसी सीजन के शुरुआती 8 मुकाबले हारने वाली पहली टीम बन गई। कीरोन पोलार्ड को मुंबई की टीम ने तबतक मौका दिया, जबतक वह टीम पूरी तरीके से प्रतियोगिता से बाहर नहीं हो गई। IPL 2022 की समाप्ति पर मुंबई की टीम आखिरी पायदान पर रही।
टिम डेविड की बजाय पोलार्ड को टीम में अधिक मौके दिए जाने से मुंबई के फैंस भी नाराज नजर आए। ऐसे में पोलार्ड को उनके जन्मदिन के अवसर पर मुंबई के प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया।
कमेंट्री के बाद यूट्यूब चैनल पर आकाश ने पोलार्ड पर कसा था तंज
इस पूरे प्रकरण में आकाश चोपड़ा कमेंट्री के दौरान पोलार्ड पर लगातार तंज कसते रहे। उनका मत था कि कीरोन पोलार्ड की वजह से ही MI इस सीजन अच्छा नहीं कर सकी। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि 6 करोड़ में रिटेन किए गए पोलार्ड का आखिरी आईपीएल प्रदर्शन हमने देख लिया है। अब मुंबई उन्हें शायद ही अपने साथ रखेगी। घर लौटकर पोलार्ड ने आकाश को जवाब देने का निश्चय किया। पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा के बारे में कहा – उम्मीद है आपका फैन बेस और फॉलोअर्स बढ़ गए होंगे। इन्हें इसी तरह बढ़ने दो।
पोलार्ड ने IPL 2022 के 11 मुकाबलों में 14.40 की खराब औसत से केवल 144 रन बनाए। इस दौरान वह गेंदबाजी में सिर्फ 4 विकेट चटका सके, जहां उनका इकोनॉमी रेट 9 के आसपास रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.