आखिरी मैच से पहले ही मुंबई प्लेऑफ से बाहर?: हैदराबाद से मुकाबला आज, अंतिम-4 में पहुंचने के लिए 200+ रन बनाने के बाद 170 रन से हासिल करनी होगी जीत
अबुधाबी17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस शुक्रवार को 2021 सीजन का आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी। मुंबई का सामना हैदराबाद से है। गुरुवार को कोलकाता की राजस्थान पर 86 रनों की बड़ी जीत के बाद मुंबई की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। हैदराबाद पर जीत की स्थिति में मुंबई के भी कोलकाता के बराबर 14 अंक हो जाएंगे, लेकिन दोनों टीमों के नेट रन रेट में इतना बड़ा फासला है कि इसे पाट पाना मुंबई के लिए लगभग असंभव है।
हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। शुक्रवार को दो मैच खेले जाने हैं और दोनों ही मुकाबले एक साथ शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।
असंभव सरीखा है समीकरण
मुंबई को अगर प्ले-ऑफ में पहुंचना है तो उसे 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद 170 रन से मुकाबला जीतना होगा। मुंबई अगर बाद में बैटिंग करती है तो उसे हैदराबाद को बेहद कम स्कोर पर रोकने के बाद काफी कम ओवरों में मैच जीतना होगा।
फेज-2 में 4 मैच गंवाना पड़ा महंगा
मुंबई की टीम इस सीजन के फेज-2 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उसे UAE में हुए 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अगर टीम एक मैच कम हारती या फिर अपना नेट रन रेट बेहतर रखती तो उसके बाद आखिरी मैच तक प्ले-ऑफ में पहुंचने का मौका रहता।
अब वर्ल्ड कप की प्रैक्टिस करेंगे मुंबई के इंडियंस
मुंबई की टीम में शामिल वैसे खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं इस मुकाबले को अच्छी प्रैक्टिस के तौर पर ले सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर फेज-2 में छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ये वर्ल्ड कप से पहले अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है। वहीं, ईशान किशन ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.