आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने दिल्ली: 15 बार RCB और 10 बार DC के हाथ लगी बाजी, विराट कोहली की फॉर्म पर रहेगी नजर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Delhi Capitals Vs Royal Challengers Bangalore LIVE Score Update; Prithvi Shaw, Rishabh Pant, David Warner, Sarfaraz Khan, Axar Patel
मुंबई34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज के डबल हेडर में जीत की पटरी पर लौटने का भरसक प्रयास करेगी। बेंगलुरु का सामना शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। RCB ने पंजाब से मिली पहली हार के बाद लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था।
विराट का दिल्ली के खिलाफ चलता है बल्ला
पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला दिल्ली के खिलाफ अक्सर बोलता है। दिल्ली के खिलाफ 34 पारियों में उनके नाम 1219 रन हैं। आज टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। टीम को पिछले मैच में हर्षल की कमी खली थी क्योंकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा को रोकने के लिए विकल्प नहीं थे। अपनी वेरिएशन से भरी गेंदबाजी और डेथ ओवरों में रन रोकने के अलावा विकेट चटकाने के लिए मशहूर हर्षल आरसीबी की टीम के अहम हिस्सा हैं और डुप्लेसिस ने स्वीकार किया कि टीम को उनकी जरूरत महसूस हुई। अन्य गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने रन लुटाए हैं जबकि वानिंदु हसरंगा भी पिछले मैच में रनों पर अंकुश नहीं लगा पाए थे। टीम को आज अपने गेंदबाजों से बेहतर की उम्मीद रहेगी।
बल्लेबाजी में डुप्लेसिस और युवा अनुज रावत ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई है जबकि दिनेश कार्तिक फिनिशर की अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं। शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है।
पृथ्वी शॉ से दिल्ली को तेज शुरुआत की उम्मीद
दूसरी तरफ दिल्ली पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 44 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। टीम के लिए हालांकि नंबर तीन का स्थान चिंता का विषय है क्योंकि अभी तक इस नंबर पर उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया है। कप्तान ऋषभ पंत को भी बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।
स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली के शीर्ष स्पिनर के रूप में उभरे हैं जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद ने तीन मैचों में सात विकेट लिए हैं। एनरिक नोर्त्या के रूप में दिल्ली के पास पेस बॉलिंग में अच्छा विकल्प है। इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर और ललित यादव के रूप में इनफॉर्म ऑलराउंडर हैं। दिल्ली को हालांकि रोवमैन पॉवेल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वानखेड़े स्टेडियम में पिछले पांच में से चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, इसलिए टॉस की भूमिका भी अहम होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.