आज SRH Vs LSG के बीच मुकाबला: कमजोर टीम का टैग हटाने मैदान में उतरेगी सनराइजर्स, लखनऊ बड़ी जीत की फिराक में
8 मिनट पहले
IPL 15 का 12वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। IPL में हार के साथ डेब्यू के बाद लखनऊ ने अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के 211 रनों का विशाल टारगेट चेज कर ‘अब अपनी बारी है’ की टैगलाइन को सही साबित किया था।
अब उसकी निगाह एक और बड़ी जीत पर है। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम राजस्थान के हाथों 61 रनों की शर्मनाक हार के बाद मैदान में उतरेगी।
ऑक्शन में होमवर्क न करने का खामियाजा भुगत रही सनराइजर्स
जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को रीटेन न करने के बाद लगा था कि SRH नई टीम बना कर नए जोश के साथ मैदान में आना चाहती है, पर ऑक्शन के दौरान हैदराबाद मैनेजमेंट की खिलाड़ियों को खरीदने की कोई रणनीति नहीं दिखी। ‘जो आ रहे हैं, सब अच्छे हैं’ की तर्ज पर टीम चुन ली गई। वॉर्नर और बेयरस्टो की विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी के बदले फिलहाल कोई भरोसेमंद सलामी जोड़ी इस टीम में नजर नहीं आती। मध्यक्रम में भी कोई इंडियन प्लेयर बहुत उम्मीदें नहीं जगाता।
टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के दम पर जीता लखनऊ
सीजन के अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई के खिलाफ 211 रनों का लक्ष्य हासिल किया। यह IPL के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा रन चेज है। लखनऊ की ओर से डीकॉक ने 61, केएल राहुल ने 40 और इविन लेविस ने 55 रन बनाए। उन्होंने तीन गेंद रहते ही छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
डीकॉक ने कप्तान लोकेश राहुल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद लेविस ने आयुष बदोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
भुवनेश्वर की नो बॉल ने बदल दिया मोमेंटम, स्पिन भी बेदम
SRH ने RR के खिलाफ सीजन के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय किया। टीम के गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग भी मिल रही थी। जोस बटलर 7 बॉल्स खेलकर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। भुवनेश्वर के पहले ओवर में सिर्फ एक रन आए। इस ओवर में उन्होंने बटलर को आउट भी कर दिया, लेकिन यह गेंद नो बॉल निकली।
अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सनराइजर्स के गेंदबाज शुरुआत में जल्द विकेट नहीं निकाल पाए। अगर भुवनेश्वर की वह गेंद नो बॉल नहीं होती और सनराइजर्स को विकेट मिल जाता तो राजस्थान पर दबाव बनाया जा सकता था। वाशिंगटन सुंदर सनराइजर्स के बेस्ट स्पिनर थे, लेकिन वे गेंदबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन ओवर में 47 रन लुटाए और विकेट भी नहीं चटका सके। आज के मैच में ऐसी गेंदबाजी से हैदराबाद को परहेज करना होगा।
मार्करम को नीचे भेजना भारी पड़ा, विवादित कैच ने छीना मैच
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने RR के खिलाफ एडन मार्करम को पांचवें क्रम पर खिलाया। मार्करम ने हैदराबाद के लिए नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। मार्करम को टॉप ऑर्डर में भेजना अधिक फायदेमंद हो सकता था। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए थे।
हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर केन विलियमसन स्लिप में कैच आउट हुए। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के पास पहुंची। संजू के ग्लव्स से लगकर गेंद स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल के हाथों में आई। हालांकि, देवदत्त के कैच लेने से पहले गेंद का कुछ हिस्सा जमीन से टकराता नजर आ रहा था, पर अंपायर ने विलियमसन को आउट करार दिया।
अगर विलियमसन इस कैच पर आउट नहीं दिए जाते तो काफी हद तक मैच पलट सकता था। सनराइजर्स ने इसकी ऑफिशियल शिकायत भी IPL गवर्निंग काउंसिल से कर दी है। इसकी भरपाई वे आज अपनी बल्लेबाजी से करना चाहेंगे।
हैदराबाद के हर खिलाड़ी को समझनी होगी जिम्मेदारी
सनराइजर्स की टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की, लेकिन रोमेरियो शेफर्ड, उमरान मलिक, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने पिछले मैच में अधिक रन लुटाए।
यदि सनराइजर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में उसका दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडन मार्करम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है। पिछले मैच में इनमें से मार्करम ही चल पाए थे जबकि सुंदर की 14 गेंदों पर 40 रनों की पारी ने टीम में आगे के लिए उम्मीद की किरण जगा दी ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.