आयरलैंड नहीं खेलेगा वनडे वर्ल्ड कप: क्वालिफायर में सभी मैच हारे; श्रीलंका-स्कॉटलैंड के साथ ओमान सुपर-6 में पहुंची
बुलवायो, जिम्बाब्वेएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में सुपर-6 स्टेज की सभी टीमें तय हो चुकी हैं। ग्रुप-बी में रविवार को श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराया। इस हार के साथ आयरलैंड ग्रुप-बी से एलिमिनेट हो कर सुपर-6 में क्वालिफाई नहीं कर सकी। रविवार के एक अन्य मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से हरा दिया। इसी के साथ स्कॉटलैंड भी ग्रुप-बी से सुपर-6 में पहुंच गई। वहीं ओमान हार के बाद भी क्वालिफाई कर गई, क्योंकि टीम ने ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबले जीते, जबकि आयरलैंड और UAE ने सभी मुकाबले हारे, इसलिए उन्हें सुपर-6 में जगह नहीं मिली।
श्रीलंकाई को लगे शुरुआती झटके
रविवार को बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने 48 रन की पार्टनरशिप की। निसांका 20 रन बनाकर आउट हो गए, उनके साथ कुसल मेंडिस भी अगली ही बॉल पर आउट हो गए।
करुणारत्ने का शतक, समरविक्रमा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की शुरुआती झटकों के बाद ओपनर करुणारत्ने ने नंबर-4 पर उतरे सदीरा समरविक्रमा के साथ श्रीलंका की पारी संभाली। दोनों ने 168 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। समरविक्रमा 82 रन बनाकर आउट हुए, वहीं करुणारत्ने ने 103 रन बनाए। दोनों के बाद चरिथ असलंका ने 38 और धनंजय डी सिल्वा ने 42 रन बनाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया।
श्रीलंका ने एक छोर पर लगातार विकेट भी गंवाए और टीम 49.5 ओवर में 325 रन पर ऑलआउट भी हो गई। आयरलैंड से मार्क अडायर ने 4 और बैरी मैकार्थी ने 3 विकेट लिए। गारेथ डिलेनी को 2 विकेट मिले, वहीं एक बैटर रनआउट हुआ।
आयरलैंड ने गंवाए लगातार विकेट
326 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 21 रन पर ही ओपनर पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवा दिया। 39 रन के स्कोर पर एंडी मैक्ब्राइन भी आउट हो गए। 58 रन के स्कोर तक टीम ने कप्तान एंडी बालबर्नी और लॉर्कन टकर के विकेट भी गंवा दिए।
हसरंगा ने फिर लिए 5 विकेट
4 विकेट गिरने के बाद हैरी टेक्टर और कर्टिस कैम्फर ने आयरलैंड की पारी संभाली। लेकिन टूर्नामेंट के टॉप-विकेट टेकर वनिंदु हसरंगा ने विकेट लेने जारी रखे। उन्होंने पहले टेक्टर को LBW किया, फिर बाकी बैटर्स को भी पवेलियन भेज दिया। टेक्टर के विकेट के बाद कैम्फर पर भी दबाव आया और वह महीश तीक्षणा का शिकार हो गए।
क्वालिफायर के लगातार तीसरे मैच में हसरंगा ने 5 विकेट लिए और आयरलैंड की टीम 192 रन पर ऑलआउट हो गई। हसरंगा के अलावा महीश तीक्षणा को 2 विकेट मिले। वहीं कसून रजिथा, लहिरु कुमारा और दसुन शनाका को 1-1 विकेट मिला।
स्कॉटलैंड ने ओमान को हराया; सुपर-6 में पहुंचे
रविवार के एक अन्य मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को हरा दिया। बुलवायो एथलेटिक क्लब के मैदान पर ओमान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में क्रिस्टोफर मैक्ब्राइड का विकेट गंवा दिया। मैक्ब्राइड अपना खाता भी नहीं खोल सके।
मैक्मुलेन का शतक, कप्तान बैरिंगटन की फिफ्टी
पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद ओपनर मैथ्यू क्रॉस ने ब्रेंडन मैक्मुलेन के साथ पारी संभाली। दोनों ने 82 रन की पार्टनरशिप की। क्रॉस 27 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद उतरे कप्तान रिची बैरिंगटन ने 60 रन बनाए और मैक्मुलेन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली।
बैरिंगटन के आउट होने के बाद मैक्मुलेन भी सेंचुरी बनाकर आउट हो गए। वह 121 बॉल पर 136 रन बनाकर आउट हो गए।
बिलाल खान ने लिए 5 विकेट
बैरिंगटन और मैक्मुलेन के बाद टोमास मैकइंटोस ने 32 और मार्क वॉट ने 25 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। टीम का आखिरी बैटर एड्रियन नील 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हुआ। ओमान से बिलाल खान ने 5 विकेट लिए और स्कॉटलैंड ने 320 रन बनाए।
ओमान की खराब शुरुआत
321 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में 25 रन ही बना सकी और 11वें ओवर में ओपनर कश्यप प्रजापति आउट हो गए। यहां से टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 32 ओवर में टीम का स्कोर 120 रन पर 6 विकेट हो गया।
नसीम खुशी आखिर तक टिके रहे
32 ओवर में बिखरने के बाद विकेटकीपर नसीम खुशी ने 53 गेंद पर 69 रन की पारी खेल ओमान का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 46वें ओवर में वह भी क्रिस ग्रीव्स का शिकार हो गए। ग्रीव्स ने मैच में 5 विकेट लिए और ओमान पूरे 50 ओवर खेलकर भी 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन ही बना सकी।
स्कॉटलैंड से ग्रीव्स के अलावा मार्क वॉट, ब्रेंडन मैक्मुलेन, एड्रियन नील और माइकल लीस्क को 1-1 विकेट मिला। पहली पारी में सेंचुरी बनाने वाले मैक्मुलेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
आयरलैंड बाहर, स्कॉटलैंड-ओमान सुपर-6 में
आयरलैंड को हराने के साथ ग्रुप-बी से 3 टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंच गईं। श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने 6-6 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई किया। वहीं ओमान भी 4 पॉइंट्स लेकर सुपर-6 में पहुंच गई। टीम ने आयरलैंड और UAE को हराया।
ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स की टीमें सुपर-6 स्टेज में पहुंची हैं। ग्रुप स्टेज में अब भी 4 मुकाबले बाकी है, इनसे सुपर-6 का शेड्यूल तय होगा। सुपर-6 स्टेज 29 जून से शुरू होगा। यहां से 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, यही 2 टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई करेंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.