आयुर्वेदिक इलाज से फायदा: 105 साल की एथलीट मान कौर की हालत में सुधार, मुख्यमंत्री पंजाब ने 5 लाख की आर्थिक सहायता दी,अब फ्रूट डाइट ले रही
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- 105 Year Old Athlete Man Kaur’s Condition Improves, Chief Minister Punjab Gave Financial Assistance Of 5 Lakhs, Now Taking Fruit Diet
चंडीगढ़एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एथलीट मान कौर का इलाज चल रहा है जहां उनके परिवार के लोगों की ओर से उनकी पूरी देखभाल की जा रही है।
देश की 105 साल की दिग्गज एथलीट मान कौर की तबीयत में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रही मान कौर का इलाज शुद्धि आयुर्वेदा पंचकर्मा अस्पताल डेराबस्सी में चल रहा है। उनके बेटे गुरदेव सिंह ने कहा कि पहले जब उन्हें आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तो उन्हें शरीर और पेट में दर्द था और वे अपने पैरों को आगे-पीछे नहीं कर पाती थी लेकिन अब वे अपने पैरों को हिला रही है और कुर्सी पर बैठ पा रही है।
पंजाब सरकार ने दी आर्थिक सहायता
मान कौर के बेटे गुरदेव सिंह ने बताया कि उनकी माता का इलाज के बाद अब काफी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें फ्रूट डाइट दी जा रही है। जिसमें पपीता,आम अनार को ग्रैंड करके खिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से उन्हें 5 लाख रुपए का चेक डीसी पटियाला के माध्यम से मिला है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल बादल के विधायक एन के शर्मा ने एक लाख का चेक अस्पताल में आकर दिया। उन्होंने कहा कि मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने भी उन्हें आर्थिक सहायता दी है।
गुरदेव सिंह ने बताया की उनकी माता कैंसर का सामना कर रही हैं और उनका कैंसर गॉल ब्लेडर से फैलते हुए लीवर तक पहुंच गया था। मान कौर को पहले पीजीआई में चेकअप करवाया गया था जहां पर जांच के दौरान इसी साल फरवरी में गॉल ब्लैडर कैंसर होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। उन्हें पेट व शरीर में दर्द की शिकायत रहती है। इसके अलावा वजन भी लगातार कम हो रहा है। उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें कीमो थैरपी देने से मना कर दिया था। जिसके बाद उन्हें शुद्धि आयुर्वेदा पंचकर्मा अस्पताल डेराबस्सी में मुफ्त में नेचुरल थैरेपी से इलाज चल रहा है।
मास्टर एथलीट मान कौर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 35 मेडल जीत चुकी है। कोविड-19 से पहले तक लगातार मेडल जीतकर वह तिरंगे की शान बढ़ाती रही हैं। मान कौर की उपलब्धियाें को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.