आर्चरी वर्ल्ड कप: भारतीय पुरुष टीम ने फ्रांस को हराकर तीसरी बार गोल्ड जीता; भारत ने जीते अब तक 4 मेडल
- Hindi News
- Sports
- Archery World Cup: Indian Men’s Compound Team Win GoldFor Third Time
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ कोरिया में चल रही वर्ल्ड कप-2 में शनिवार को भारत को दो मेडल मिले हैं। कंपाउंड राउंड में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड पर तीर चलाया, जबकि कंपाउंड में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज जीता। इसके साथ ही भारत ने अब तक 4 मेडल जीत लिए हैं।
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा गोल्ड है। इससे पहले तुर्की में 17 से 25 अप्रैल तक हुए वर्ल्ड कप -1 में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था। भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में फ्रांस को 232-230 के स्कोर से हराया। यह तीसरी बार है, जब भारतीय टीम ने फ्रांस को फाइनल में हराया है।
पुरुष टीम में अभिषेक, रमन और रजत शामिल थे। इन तीनों की जोड़ी पिछले एशियन गेम्स में भी देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी है। वहीं कोरोना की वजह से टाले गए एशियन गेम्स के लिए भी इन तीनों का चयन भारतीय टीम में हुआ था।
अभिषेक और अवनीत कौर ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अभिषेक और अवनीत कौर ने मिक्स्ड में ब्रॉन्ज जीता
अभिषेक और अवनीत कौर ने मिक्स्ड डबल्स में तुर्की को 156-155 के स्कोर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। अभिषेक का यह 48वां इंटरनेशनल मेडल है।
भारत के 4 मेडल
भारत के अब टूर्नामेंट में कुल 4 मेडल हो गए हैं। इनमें 1 गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं। कंपाउंड पुरुष टीम ने एकमात्र गोल्ड जीता है, जबकि भारत को विमिंस रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। इसके अलावा कंपाउंड राउंड में भी विमेंस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.