आर्थिक तंगी से जूझ रहा जिम्बाब्वे क्रिकेट: रेयान बर्ल ने टीम के लिए स्पॉन्सर्स का इंतजाम करने की गुहार लगाई; बोले- मैच के बाद गोंद से जूते चिपकाने पड़ते हैं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Zimbabwe Cricket Is Struggling With Financial Constraints Ryan Burl Pleads To Arrange Sponsors For The Team; Said After The Match, The Glue Has To Be Affixed To The Shoes.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरारे19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रेयान बर्ल ने जिम्बाब्वे के लिए 18 वनडे मैंचों में 20.25 की औसत से रन बनाए हैं और 5.91 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट भी लिए हैं।
जिम्बाब्वे टीम इन दिनों आर्थिक तंगी और गुटबाजी से जूझ रही है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे के एक बल्लेबाज ने फटे जूते की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेशनल टीम को स्पॉन्सर करने की अपील की। जिसके बाद जूता बनाने वाली कंपनी ने आगे आकर उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। दरअसल जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने देश के क्रिकेटरों की खस्ता हालत की ओर ध्यान खींचते हुए फटे हुए जूतों की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि हमें हर सीरीज के बाद जूते को गोंद से चिपकाना पड़ता है। हमारी राष्ट्रीय टीम को स्पॉन्सर की जरूरत है, ताकि हमें हर सीरीज के बाद जूते को चिपकाने की जरूरत न पड़े। उनकी इस अपील का असर हुआ और जूते बनाने वाली कंपनी उनकी मदद के लिए तैयार हो गई। कंपनी ने बर्ल की पोस्ट पर जवाब दिया है कि अब आप गोंद को अलग रख दें।
जिम्बाब्वे के मध्यक्रम के बल्लेबाज रेयान बर्ल ने देश की क्रिकेटरों की खस्ता हालत की ओर ध्यान खींचते हुए फटे जूतों की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि हमें हर सीरीज के बाद जूते को गोंद से चिपकाना पड़ता है। हमारे राष्ट्रीय टीम को स्पॉन्सर की जरूरत है।
1992 में जिंबाब्वे क्रिकेट को मिली टेस्ट का दर्जा
जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को 1983 वर्ल्डकप से पहले अंतरराष्ट्रीय टीम का दर्जा मिला था। वहीं 1992 में टेस्ट का दर्जा मिला। लेकिन टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूझना पड़ रहा है। कभी इस देश ने क्रिकेट को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। जिनका नाम आज भी जेहन में है। प्लावर बंधुओं एंडी और ग्रांट, एलिस्टेयर कैंपबेल, डेव हॉटन, हीथ स्ट्रीक और नील जॉनसन जैसे खिलाड़ी इस देश के हैं। इन खिलाड़ियों ने जिंबाब्वे का प्रतिनिधित्व करते हुए काफी सफलता हासिल की।
2019 में ICC ने जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को कर दिया था निलंबित
इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन ने 2019 में जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था। पिछले साल टीम को टी-20 वर्ल्डकप के क्वॉलिफायर में भी हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। बाद में क्रिकेट बोर्ड को बहाल कर दिया गया। हाला ही में पाकिस्तान ने जिंबाब्वे में दो टेस्ट की सीरीज में उसे 2-0 से हराया। वहीं टी-20 सीरीज को भी 2-1 से जीत।
बर्ल ने वनडे में 20.25 की औसत से बनाए हैं रन
रेयान बर्ल ने जिम्बाब्वे के लिए 18 वनडे मैंचों में 20.25 की औसत से रन बनाए हैं और 5.91 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट भी लिए हैं। वहीं अब तक खेले 25 टी-20 मैच में 7.74 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं और 24.26 की औसत से रन बनाए हैं। वे देश के लिए तीन टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.