इंग्लिश फैंस की शर्मनाक हरकत: एंडरसन ने कोहली को 7वीं बार पवेलियन भेजा, पवेलियन लौटते वक्त इंग्लैंड के फैंस ने गुडबाय कहते हुए चिढ़ाया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Watch Video: England Cricket Fans Barmy Army Send Off Virat Kohli; James Anderson’s Celebration | India Vs England 3rd Test
हेडिंग्ले5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोहली को आउट करने के बाद जश्न मनाते जेम्स एंडरसन।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम इंडिया 78 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के सिर्फ 2 ही बैट्समैन दहाई का आंकड़ा छू सके, जबकि 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी 7 रन ही बना सके। उन्हें जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।
एंडरसन ने टेस्ट में 7वीं बार कोहली को पवेलियन भेजा। आउट करने के बाद एंडरसन भी जोश में दिखे और काफी आक्रामक तरीके से जश्न मनाया। दरअसल पिछले टेस्ट में कोहली और एंडरसन के बीच काफी विवाद हुआ था। भारतीय कप्तान के आउट होते ही दौरान इंग्लिश फैंस इतने खुश हो गए कि उन्होंने शर्मनाक हरकत कर डाली।
कुछ फैंस विराट को गुडबाय (cheerio) कहकर चिढ़ाते हुए नजर आए। इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशल फैन ग्रुप बार्मी आर्म ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि कोहली के पवेलियन लौटते वक्त इंग्लिश फैन्स उन्हें बाय-बाय कह रहे हैं।
कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 50 पारियों से एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 18, वनडे में 15 और टी-20 में 17 पारियां खेलीं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कोहली के बल्ले से 4 पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं।
कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी लगाए 21 महीने हो गए हैं। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था। तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। तब से लेकर अब तक कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 17 फिफ्टी तो लगाई हैं, पर कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.