इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लवाद: जो रूट ने कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ जो हुआ उसने क्रिकेट को अलग-थलग किया, हम पूरी तरह से बदनाम हुए
- Hindi News
- Sports
- Joe Root | Joe Root On Pakistani Players Over Yorkshire Racism Scandal
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुछ दिन पहले इंग्लैंड बोर्ड ने नस्लभेद को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब से इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी छीन ली थी। बोर्ड ने कहा था कि क्लब ने पाकिस्तानी मूल के अपने पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक द्वारा लगाए गए नस्लवाद के आरोपों को सही तरह से जांच नहीं की। जिससे हमारी बदनामी हुई। उन्होंने यॉर्कशायर के बल्लेबाज गैरी बैलेंस को भी अनिश्चितकाल तक इंग्लैंड क्रिकेट से बैन कर दिया था। अब इस मामले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बड़ा बयान दिया है।
इंग्लैंड के कप्तान ने क्या कहा?
उन्होंने यॉर्कशायर काउंटी में फैले नस्लवाद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्लब में हाल की घटनाओं ने क्रिकेट को अलग-थलग कर दिया है। इसने लोगों के जीवन को नुकसान पहुंचाया है। हमे तरह से बदनाम किया है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हर कोई प्यार से इसका आनंद लेना चाहता है। यहां खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं और सुरक्षित महसूस करते हैं।
यह मेरा क्लब है जिसकी मैं पूरी तरह से परवाह करता हूं
उन्होंने आगे कहा कि यह जानकर दुख होता है कि मेरे घर के इतने करीब यॉर्कशायर बोर्ड में ऐसा हुआ है। यह मेरा क्लब है जिसकी मैं पूरी तरह से परवाह करता हूं। मैंने यहां बहुत समय बिताया है। जातिवाद को लेकर कोई बहस नहीं है, कोई एक पक्ष या दूसरा पक्ष नहीं है। यह बस असहनीय है।’
रूट ने आगे कहा, ‘जो हुआ उसे भूलकर प्रशंसकों, खिलाड़ियों, मीडिया और क्रिकेट के भीतर काम करने वालों लोगों को एक साथ आना चाहिए। मुझे लगता है कि अब यॉर्कशायर बोर्ड को एक ऐसी संस्कृति के साथ आगे बढ़ना चाहिए जो काउंटी क्रिकेट का समर्थन करने वाले सभी समुदायों में विश्वास रखती हो। हमें आगे बढ़ने का एक तरीका खोजना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा फिर कभी न हो। मेरी राय में यह एक सामाजिक मुद्दा है और इसे सिर्फ क्रिकेट नहीं अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने की जरूरत है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.