इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम का ऐलान, एंडरसन और ब्रॉड की वापसी
लंदन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 13-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। इन दोनों को ही एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। ये सीरीज स्टोक्स की लीडरशिप और मैक्कुलम की कोचिंग में टीम के लिए नई शुरुआत होगी।
एशेज में एंडरसन और ब्रॉड दोनों मिलकर कुल 21 विकेट ले सके थे जिसके बाद वेस्ट इंडीज दौरे से ड्रॉप हो गए
2021 के अंत में में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई एशेज सीरीज इंग्लैंड के लिए बुरा सपना साबित हुई थी। टीम के दो सबसे अनुभवी गेंदबाज मिलकर उस दौरे पर सिर्फ 21 विकेट्स चटका सके थे। जेम्स एंडरसन को 3 मैचों में 8 विकेट मिले तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अकेले ही चार मैचों में 21 विकेट चटका दिए थे।
इंग्लैंड की खराब गेंदबाजी का नतीजा रहा था कि इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-0 से जीत ली। उस सीरीज के बाद ब्रॉड और एंडरसन दोनों को ही वेस्ट इंडीज दौरे पर गई इंग्लैंड टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
स्टोक्स ने कप्तान बनने के बाद सबसे पहले एंडरसन और ब्रॉड को टीम में चुने जाने की बात की थी
इंग्लैंड टीम का नया कप्तान चुने जाने के बाद बेन स्टोक्स ने सबसे पहले एंडरसन और ब्रॉड की टीम में वापसी की इच्छा जताई थी। स्टोक्स ने कहा था- कप्तान के रूप में मैंने टीम मैनेजमेंट को 11 बेस्ट खिलाड़ी चुनने के लिए कहा है। अगर ब्रॉड और एंडरसन फिट हैं, तो वे निश्चित रूप से उन 11 खिलाड़ियों का हिस्सा हैं। उन्हें टीम में न चुनना एक मूर्खता भरा फैसला होगा।
काउंटी में 151 की औसत से रन बनाने वाले हैरी ब्रुक्स को भी टीम में जगह
ईसीबी द्वारा बुधवार को घोषित की गई 13-सदस्यीय टीम में हैरी ब्रुक्स और मैथ्यू पॉट्स नए चेहरे हैं। काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए खेल रहे हैरी ने इस सीजन में 151 से ज्यादा के औसत से 758 रन बनाए हैं। वहीं डरहम के लिए खेल रहे मैथ्यू पोट्स ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 35 विकेट चटकाये हैं।
टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए इंग्लैंड मेंस टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा- स्टोक्स की कप्तानी और मैक्कुलम की कोचिंग में टीम को आगे लेकर जाने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हमनें टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को रखने की कोशिश की है। काउंटी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले हैरी ब्रुक्स और पोट्स को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे ये डिजर्व करते हैं।
प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से बढ़ सकती हैं इंग्लैंड की मुश्किलें
इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में चिंता की बात ये हो सकती है कि उसके कई अनुभवी खिलाड़ी चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं। क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, मार्क वुड और साकिब महमूद अलग-अलग तरह की चोटों के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
नए कप्तान स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के लिए ये सीरीज बड़ी चुनौती
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। उसने अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ 1 में जीत और 7 मैचों में हार मिली है। 4 मैच ड्रॉ और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए ये सीरीज इस लिहाज से भी अहम है कि बोर्ड ने इस सीरीज से पहले टीम में काफी बड़े बदलाव किए हैं। कप्तानी छोड़ चुके जो रूट की जगह ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं ब्रेंडन मैक्कुलम को टेस्ट टीम का नया कोच बनाया गया है।
मैथ्यू मोट होंगे इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कोच
इसी बीच ईसीबी ने इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के नए कोच की भी घोषणा कर दी है। मैथ्यू मोट को इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स की पुरुष टीम का कोच बनाया गया है। मैथ्यू को चार साल के लिए टीम का कोच बनाया गया है और वो अगले महीने नीदरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज से टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
मैथ्यू मोट इससे पहले सात साल तक ऑस्ट्रेलिया की वीमेंस क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने 2020 और 2022 में दो लगातार वर्ल्ड कप जीते थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.