इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भोजपुरी समेत 11भाषाओं में कमेंटरी: IND V/S वेस्टइंडीज मुकाबलों में JIO सिनेमा पर सुनाई देंगी; IPL में हुआ था प्रयोग
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवि किशन समेत 10 कमेंट्रेटर्स पैनल में शामिल है।
IPL की तर्ज पर इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की कमेंटरी भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलगू और कन्नड़ जैसी 11 क्षेत्रीय भाषाओं पर होगी। ऐसा पहली बार होगा जब हिंदी-इंग्लिश के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं पर इंटरनेशनल मुकाबलों की कमेंटरी की जाएगी। इसकी शुरुआत भारतीय टीम के वेस्टइंडीज टूर से हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, JIO सिनेमा यह पहल कर रहा है। JIO के एक अधिकारी ने बताया, हम वेस्टइंडीज टूर के लिए क्षेत्रीय भाषाओं की कमेंटरी का पैनल बना रहे हैं। वेस्टइंडीज टूर 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। वहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
27 जुलाई से 13 अगस्त तक वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज
27 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की कमेंट्री इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी सहित करीब 11 भारतीय लैंग्वेज में होगी।
दरअसल इस साल पहली बार IPL में OTT प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी सहित 12 भारतीय भाषाओं में कमेंट्री हुई थी। जियो सिनेमा ने IPLका ओटी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदा था। भोजपुरी कमेंट्री में 10 लोगों के पैनल में रवि किशन के अलावा मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ वर्मा, कुणाल आदित्य सिंह, विशाल आदित्य सिंह, स्नेह उपाध्याय और डिम्पल सिंह थे।
सूत्रों के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रीजनल लैंग्वेज की कमेंट्री को काफी पसंद किया गया था। खास तौर से हिंदी बेल्ट यानी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार में भोजपुरी कमेंट्री में लोगों ने खास रुचि दिखाई।
जियो ने फैन कोड के साथ किया करार
जियो सिनेमा ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए फैन कोड के साथ करार किया है। फैन कोड के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से होगी शुरू
वनडे सीरीज की 27 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। 27 जुलाई को पहला वनडे और 29 जुलाई को दूसरा वनडे केनसिंगटन ओवल बारबडोस में होगा। एक अगस्त को तीसरा वनडे ब्रायन लारा अकादमी त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.