हिसार2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय हॉकी टीम के अध्यक्ष दलीप टर्की भी सविता पूनिया की शादी में पहुंचे।
भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया की शादी NRI अंकित बल्हारा से हुई है। शादी को लेकर सविता पूनिया ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते हुए बताया कि टोक्यो ओलिंपिक में उनके पति और सास ने उसके सभी मैच देखे।
उन्हें जब पता चला कि वह सिरसा में रहती है तो उन्होंने रिश्तेदारों के माध्यम से उनके परिवार से संपर्क साधा। इसके बाद बातचीत शुरू हुई तो अंकित और पूरा परिवार अच्छा लगा। जैसा मैं चाहती थी वैसा ही परिवार मिला। टोक्यो ओलिंपिक के तीन महीने बाद हमारी बातचीत शुरू हुई थी।
सविता की मांग भरते हुए अंकित।
सविता बोलीं- मैं चाहती थी पापा पसंद करे लड़का
सविता ने कहा कि वह चाहती थी कि उसके पापा अपनी पंसद से उसके लिए लड़का देखें। परंतु पापा ने शादी की बात मेरे पर छोड़ दी। पापा ने कहा कि हमें लड़का और परिवार पसंद है, अब तुम देखों। इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हुई और मुझे पूरा परिवार अच्छा लगा।
सविता पूनिया की शादी में पहुंची खेल हस्तियां।
12 अप्रैल को कैंप में वापसी
सविता पूनिया ने कहा कि शादी के लिए थोड़ा सा समय ही निकल पाया। 26 मार्च को वह कैंप से छुट्टी लेकर आई है और 12 अप्रैल को वापस कैंप में शामिल होने जा रही हैं। शादी के बाद केवल एक सप्ताह का समय ही मिला। उसकी इन लॉ फैमिली मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए इंडिया आई थी। इसलिए हमारे पास थोड़ा टाइम था।
अध्यक्ष टर्की की परिवार से खेलने देने की गुजारिश
सविता की शादी में भारतीय हॉकी टीम के अध्यक्ष दलीप टर्की भी पहुंचे। दलीप टर्की ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए अंकित से कहा कि उनकी गुजारिश है कि हमारी बेटी को 2024 के ओलिंपिक तक जरूर खेलने देना। तब अंकित और ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि आप ब्रेफिक हो जाएं। इसका खेलना यूं ही जारी रहेगा। हम भी इसे अगले ओलिंपिक में खेलते देखना चाहते हैं।
अंकित बल्हारा और सविता पूनिया।
हरियाणवी कलाकार के बेटे हैं अंकित बल्हारा
सविता पूनिया की शादी हरियाणवी फिल्म चंद्रावल के डायरेक्टर और कलाकार भाल सिंह बल्हारा के बेटे अंकित बल्हारा से हुई है। अंकित कनाडा में बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। साथ ही प्लेबैक सिंगर भी है। वे 2012 से कनाडा में सैटल है।
इंडियन हॉकी टीम की कैप्टन की शादी:हरियाणा की सविता पूनिया का NRI से विवाह; दूल्हा परिवार ने शगुन में 1 रुपया लिया
भारतीय हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया शादी के बंधन में बंध गई है। सिरसा के जोधकां गांव की रहने वाली सविता पूनिया ने कनाडा के अंकित बल्हारा से शादी की। शादी जीरकपुर में एक निजी पैलेस में हुई है। यह अरेंज मैरिज है। सविता के लिए वर की तलाश उसके परिजनों ने की। अंकित मूल रूप से सोनीपत के रहने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.