इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-XI: पुजारा की जगह श्रेयस अय्यर को मौका! रहाणे का क्या होगा; जानिए अश्विन खेलेंगे या नहीं
जोहान्सबर्ग9 घंटे पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी यानी सोमवार से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच जोहान्सबर्ग के मैदान पर होगा। सेंचुरियन टेस्ट 113 रन से जीतने के बाद कोहली एंड कंपनी की नजरें दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि जोहान्सबर्ग में भारतीय टीम किन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
सेंचुरियन टेस्ट में प्रदर्शन
टॉप ऑर्डर
इस मैच में भी बतौर ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ही नजर आएंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल-मयंक की जोड़ी ने पहले टेस्ट में शानदार खेल दिखाया था। पहली पारी में दोनों ने 117 रन जोड़े थे। राहुल ने पहली पारी में 123 रन बनाए थे, जबकि मयंक के बल्ले से भी 60 रनों की पारी देखने को मिली थी। जोहान्सबर्ग में भी मयंक और राहुल के कंधों पर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने का जिम्मा रहेगा।
हालांकि ओपनिंग जोड़ी के अलावा नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। पुजारा पहले टेस्ट की दोनों पारियों में केवल 16 रन ही जोड़ सके थे। वह लंबे समय से बड़ी पारी भी नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं, अय्यर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए यादगार प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में उनको पुजारा के स्थान पर देखा जा सकता है।
कोहली नंबर-4, लेकिन रहाणे का क्या
नंबर-4 पर टीम के कप्तान विराट कोहली नजर आएंगे। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में विराट बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे, लेकिन उनको बढ़िया स्टार्ट जरूर मिला था। जोहान्सबर्ग में भी कोहली से टीम को बहुत उम्मीदें रहेगी। खास बात ये हैं कि इस मैदान पर कैप्टन कोहली को लाल गेंद से खेलना बहुत रास आता है। जोहान्सबर्ग में खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में कोहली ने 77.50 की औसत के साथ कुल 310 रन बनाए हैं।
नंबर-5 पर अजिंक्य रहाणे को एक और मौका मिल सकता है। सेंचुरियन में रहाणे ने पहली पारी में 102 गेंदों पर 48 और दूसरी पारी में 23 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। अजिंक्य को भी कोहली की तरह शुरुआत तो ठीक मिली थी, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। हालांकि अगर जोहान्सबर्ग में भी अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला तो उनके लिए ये आखिरी मौका हो सकता है।
विकेटकीपर
टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। साहा के पास अनुभव है, लेकिन विदेशी पिचों पर पंत का रिकॉर्ड दमदार रहा है। सेंचुरियन टेस्ट में उनके बल्ले से 42 रन देखने को मिले थे और विकेट के पीछे भी एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा उन्होंने अच्छा काम किया था। दूसरा मैच में भी विकेट के पीछे वही नजर आएंगे।
अश्विन करेंगे जडेजा की कमी पूरी
अश्विन को दूसरे मैच में भी मौका मिल सकता है। पहले टेस्ट में उन्होंने 2 विकेट झटके। अश्विन का अनुभव दूसरे टेस्ट में काम आ सकता है। रवींद्र जडेजा के न होने से वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
पेस अटैक
तेज गेंदबाजी में भी कप्तान कोहली शायद ही टीम में कोई बदलाव करें। जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले पेस अटैक में मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ही रहेंगे। पहले टेस्ट में इन चारों तेज गेंदबाजों ने बहुत उम्दा खेल दिखाया था।
बुमराह के खाते में जहां 5 विकेट आए थे तो शमी ने भी लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए थे। सिराज ने 3 और शार्दूल ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.