इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स की टक्कर आज: दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे, बारिश की वजह से कुर्सियां खाली
लखनऊ4 मिनट पहले
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में बुधवार को इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमों खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच गए हैं, लेकिन बारिश की वजह से बहुत कम दर्शक आए हैं। स्टेडियम की लगभग सभी कुर्सियां खाली हैं।
वहीं बारिश के चलते ग्राउंड गीला हो गया हो गया है, उसको सुखाया जा रहा है। लखनऊ में इस लीग का यह आखिरी मैच है। इसके पहले दोपहर में भीड़वाड़ा किंग्स की टीम ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की। खिलाड़ियों ने वार्मअप भी किया। इसके बाद स्ट्रेचिंग और रनिंग की।
मैच के लिए ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है।
बारिश की वजह से अभी बहुत कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं।
इसी बीच बारिश शुरू होने पर सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट गए। बारिश के चलते मैच कैंसिल होने की संभावना है। हालांकि, ऑफिशियल अनाउंसमेंट शाम 7:30 बजे ही किया जाएगा। बता दें, इंडिया कैपिटल्स अपना पहला मैच हार गई थी। जबकि भीलवाड़ा किंग्स कोलकाता में जीत के बाद इस मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंची है।
दोपहर को भीलवाड़ा किंग्स की टीम ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की।
ग्राउंड पर वार्मअप करते भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी।
पहला मैच तीन विकेट से इंडिया कैपिटल्स हारा था
इंडिया कैपिटल्स को अपने पहले मैच में कोलकाता में गुजरात जाएंट्स के हाथों तीन विकेट से हार मिली थी। एश्ले नर्स के शतक की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 179 रन बनाए थे। केविन ओ ब्रायन के बेहतरीन 106 रनों की तुफानी पारी बदौलत गुजरात ने वह मैच अपने पक्ष में कर लिया था। ऐसे में अब इंडिया कैपिटल्स को एक बार फिर केविन और दिनेश रामदीन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साथ ही उसे जैक कैलिस का भी बल्ला चलने की उम्मीद होगी।
प्रैक्टिस के दौरान त्यागी, फिदेल और टीनो बेस्ट।
इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की।
8 हजार लोगों ने देखा पिछला मैच
लखनऊ में सोमवार को गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया था। जिसे देखने के लिए मैच 8 हजार दर्शक इकाना स्टेडियम में पहुंचे थे। कॉलेज स्टूडेंट और एकेडमी में क्रिकेट सीखने वालों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। ऐसे में भीड़ बढ़ने की संभावना ज्यादा है। इस मुकाबले के लिए जैक कैलिस इंडिया कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं। भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान हैं।
खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर स्ट्रेचिंग की।
दो दिन पहले गुजरात जायंट्स ने मणिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से हराया था
लीजेंड लीग 2022 में सोमवार को गुजरात जायंट्स ने मणिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से हराया था। गुजरात को लगातार दूसरी जीत मिली थी। जबकि मणिपाल की लगातार दूसरी हार थी। गुजरात ने पहले गेंदबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स को 120 रनों पर रोक दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरे पार्थिव पटेल ने 34, केविन ओब्रायन ने 23 और थिसारा परेरा ने 22 रनों की शानदार पारी खेली। इसकी बदौलत जायंट्स ने 17.2 ओवरों में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी।
सोमवार को गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेले गए मैच में 8 हजार से ज्यादा दर्शक इकॉना स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.