इंडिया-श्रीलंका वनडे के टॉप मोमेंट्स: नॉटआउट रोहित को डगआउट में बैठे कोहली ने आउट करार दिया, उमरान वनडे में फास्टेस्ट इंडियन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli: India Vs Sri Lanka Guwahati ODI Memorable Moments | Rohit Sharma Shubman Gill Virat Kohli
स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
भारत-श्रीलंका के बीच साल का पहला वनडे काफी रोमांचक रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 373 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने 306 रन तक पीछा किया। हालांकि, टीम 67 रन से हार गई। मैच में दो शतक लगे। विराट कोहली ने अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया, तो श्रीलंका के लिए कप्तान दसुन शनाका ने आखिरी ओवर में शतक जमाया।
भारत के मोहम्मद शमी ने मांकडिंग की। उमरान ने 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी। शतक से पहले श्रीलंका ने विराट कोहली के 2 कैच छोड़े। इतना ही नहीं विराट ने डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा को आउट दे दिया। देखिए टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
पहले मैच के हीरो के 2 फोटोज, जिन्होंने शतक जड़ा…
विराट का घर में 4 साल बाद वनडे में शतक। उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने 108 रन की नॉटआउट पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में शतक पूरा किया।
1. पहले बात कोहली की, जब उन्होंने डगआउट से रोहित को आउट करार दिया
डग आउट में बैठे विराट नेउंगली उठाकर आउट करार दिया।
यह मोमेंट्स भारतीय पारी के 11वें ओवर का है। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने पांचवीं गेंद गुगली फेंकी। बॉल सीधा रोहित के पैड पर लगी। वानिंदु ने LBW की अपील की। फील्ड अंपायर ने नकार दिया। इस पर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने रिव्यू मांगा। जब रिव्यू दिखाया गया, तब पता चला कि गेंद लाल स्ट्रिप वाले एरिया में थी और उसका इम्पैक्ट भी लाइन में था, लेकिन गेंद में ज्यादा बाउंस था। इस वजह से फील्ड अंपायर का फैसला सही पाया गया। इसी दौरान डगआउट में बैठै विराट कोहली ने ईशान किशन से की तरफ इशारा करते हुए रोहित को आउट करार दे दिया। विराट का यह मोमेंट्स कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
2. शतक से पहले विराट को 2 जीवनदान मिले
37वें ओवर में पहला कैच छूटा: पहली पारी में शतक से पहले विराट कोहली को 2 जीवनदान मिले। उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली। 37वें ओवर में कसुन रजिथा की बॉल पर कोहली का पहला कैच छूटा। शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर विराट ने आगे निकलकर शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों में चली गई। मेंडिस ने कैच लेने के लिए डाइव मारी, लेकिन बॉल उनके हाथों से जमीन पर गिर गई। विराट इस वक्त 52 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
37वें ओवर में कसुन रजिथा की बॉल पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने कोहली का कैच छोड़ दिया। उस समय विराट 52 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
43वें ओवर में भी विराट का दूसरा कैच छूटा: रजिथा के ओवर की ही आखिरी बॉल पर कोहली ने इनसाइड आउट शॉट खेला। बॉल हवा में गई, जहां श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने उनका कैच छोड़ दिया। कोहली इस वक्त 81 रन बैटिंग कर रहे थे। इस तरह शतक से पहले ही उनके 2 कैच छूटे। कोहली आखिर में 113 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
दसुन शनाका ने कोहली का आसान कैच छोड़ा। विराट इस वक्त 81 रन पर खेल रहे थे।
3. शमी ने की मांकडिंग तो रोहित ने वापस बुलाया
शनाका को मांकडिंग से आउट करने का मोमेंट भी काफी चर्चा में है। इसकी वजह रोहित का फैसला भी है। दरअसल, दूसरी पारी के 50वें ओवर में शमी ने मांकडिंग से श्रीलंका के दसुन शनाका को आउट कर दिया। शमी की अपील पर अंपायर ने शनाका को आउट दे दिया, लेकिन रोहित शर्मा ने अपील वापस लेकर विकेट नहीं लिया। शनाका इस वक्त 98 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले दिनों मांकडिंग को लीगल रन आउट की लिस्ट में जोड़ा था।
शमी ने 49वें ओवर में शनाका को मांकडिंग से ऐसे आउट कर दिया था।
4. उमरान ने फेंकी 156 किमी की स्पीड से बॉल, श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा
उमरान मलिक ने मैच में 3 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया।
उमरान मलिक की 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकने की भी खूब चर्चा हो रही है। उमरान मलिक ने 14वें ओवर की चौथी गेंद 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की और एक रिकॉर्ड बना लिया। मलिक अब वनडे में भी भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 1999 विश्व कप में जवागल श्रीनाथ ने 154.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी।
मलिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज गति से बॉल फेंकने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में ही उमरान ने 155 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। उमरान के नाम IPL में 157 किमी की स्पीड से बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उमरान मलिक ने मैच में 57 रन देकर 3 विकेट लिए। उमरान ने अब तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
5. आखिरी ओवर में चौका लगाकर शनाका ने शतक पूरा किया
49वें ओवर की पांचवीं बॉल पर शनाका ने चौका लगाकर अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने मैच की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी बनाया। वह 108 रन पर नॉटआउट रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले शनाका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ें……
टीम इंडिया ने जीता साल का पहला वनडे, विराट ने शतक जड़ा
विराट कोहली (87 गेंदों पर 113 रन ) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साल का पहला वनडे जीत लिया है। टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पहले वनडे में बने 17 रिकॉर्ड्स
भारत ने साल का पहला वनडे 67 रन से जीत लिया। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने शतक लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.