कानपुरएक घंटा पहले
इंडिया लीजेंड्स ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से मात देकर विजयी शुरुआत की है। इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (82), यूसुफ पठान (35) और सुरेश रैना (33) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में द. अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी। कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा कोई खिलाड़ी 30 रन से अधिक नहीं बना पाया। रोड्स 27 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट चटकाए।
15 तस्वीरों में देखिए यादगार लम्हे….
लय में नजर आ रहे सुरेश रैना 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश में लपके गए। वो लेग स्पिनर ली की गेंद को बाउंड्री के पार नहीं पहुंचा सके।
पॉवरप्ले के बाद इंडिया लीजेंड्स को दूसरा झटका नमन ओझा के रूप में लगा। जॉन्टी रोड्स ने वान डर वाथ की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका। ओझा ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली।
इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए द. अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ 11 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। इस ओवर में बिन्नी ने दो शानदार छक्के जड़े।
मैच के दौरान बीच-बीच में दर्शकों का मनोरंजन करती चीयर लीडर्स।
बिन्नी और यूसुफ पठान की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम इंडिया लीजेंड्स द्वारा जीत के लिए दिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। एंड्रर्यू पुटिक और मोर्ने वान विक की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी।
मैच के दौरान दर्शकों ने मोबाइल से फ्लैश लाइट जलाकर टीम का उत्साह बढ़ाया।
इस टूर्नामेंट का मुख्य लक्ष्य लोगों के अंदर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूकता लाना है।
मुनाफ पटेल ने 15वे ओवर की आखिरी गेंद पर जोहान बोथा को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 8 (5) रन बनाए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर बोथा ने छक्का जड़ा था।
युवराज सिंह ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरी डेविड्स को बोल्ड करके पवेलियन लौटा दिया। डेविड्स ने 6 (6) रन बनाकर आउट हुए।
मोर्ने वान विक को राहुल शर्मा ने पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर एलबीडब्लू करके पहली सफलता दिलाई। मोर्ने वान विक 26(24) रन बनाकर आउट हुए। 4 चौके और 1 छक्का जड़ा।
मैच देखने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। हर शॉट का इंज्वाय किया।
युवराज सिंह द. अफ्रीका के खिलाफ अपने बल्ले का जादू नहीं दिखा सके। वान डर वाथ ने उनका शिकार किया। युवराज ने 8 गेंद में 6 रन बनाए।
यह तस्वीर सचिन तेंदुलकर के फैन सौरभ की है। मैच शुरू होने से पहले सौरभ ग्रीन पार्क पहुंचे और तीरंगा लहराया।
वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के मैच से बच्ची चेहरे पर भारत का झंडा बनाती हुई।
छक्का मारने के बाद सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी बात करते हुए।
कप्तान ने बोला था सध कर खेलना तभी हुआ कमाल: स्टुअर्ट
मैच जीतने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा बताया कि, मैंने आज अपना गेम खेला। जिस तरह की गेंदबाजी आई उसे उस तरह से जवाब दिया। साथ ही हमारे कप्तान ने बोला था कि थोड़ा रुक और सध कर खेलना और मैंने वही किया। सब कप्तान की वजह से हुआ।
स्टुअर्ट बिन्नी।
2015 में हुई हार का बदला लिया
दरअसल, 2015 में इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें ग्रीन पार्क में आखिरी बार मैच खेला था। उस वन-डे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों द्वारा की गई आतिशी गेंदबाजी के चलते आखिरी ओवर में इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी दोनों खेले थे। उस हार का बदला लेने के मन से इंडिया लीजेंड्स शनिवार को मैदान में उतरी थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.