इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु को 3 गेम तक करना पड़ा संघर्ष, लक्ष्य सेन की आसान जीत; समीर वर्मा हारे
- Hindi News
- Sports
- PV Sindhu Struggled For 3 Games, Easy Win For Lakshya Sen; Sameer Verma Lost
जकार्ता4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर-500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफेर्सेन को 51 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में हराया। वहीं, लक्ष्य ने डेनमार्क के ही हांस क्रिस्टियान सोलबर्ग विटिंघस को 38 मिनट में मात दी।
पहला गेम हारने के बाद जीतीं सिंधु
क्रिस्टोफेर्सेन के खिलाफ मैच में दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले गेम में उन्हें हार झेलनी पड़ी। लेकिन, इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और मुकाबला 18-21, 21-15, 21-11 से अपने नाम कर लिया। वहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी को सीधे गेमों में 21-10, 21-18 से हरा दिया।
लक्ष्य के सामने फिर डेनमार्क का खिलाड़ी
दूसरे राउंड में लक्ष्य सेन का सामना डेनमार्क के ही रासमुस गेमके से होगा। गेमके ने पहले राउंड के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवर्डेज को 21-19, 21-17 से हराया। सिंधु का दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तानजुंग से मुकाबला होगा। तानजुंग ने पहले राउंड के मुकाबले में थाईलैंड की फिटायापोर्न चाइवान को 21-14, 21-15 से हराया।
समीर वर्मा और आकर्षि कश्यप की हार
मेंस सिंगल्स में भारत के एक अन्य खिलाड़ी समीर वर्मा और विमेंस सिंगल्स में आकर्षि कश्यप को हार झेलनी पड़ी। समीर को आकर्षि को अमेरिका की बेइवेन झांग ने 21-12, 21-11 से हराया। वहीं, समीर को इंडोनेशिया के चिको ऑरा वार्दोयो ने 21-17, 21-15 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.