इंदौर टेस्ट से पहले 6 ऑस्ट्रेलियाई घर लौटे: कप्तान पैट कमिंस के बाद अब वार्नर और हेजलवुड भी घर रवाना, स्टार्क और ग्रीन फिट
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले अब तक ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी घर लौट चुके है। टीम के कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों की वजह से घर लौटे है। वहीं डेविड वॉर्नर, लांस मौरिस, एश्टन एगर और टॉड मर्फी भी अब घर के लिए रवाना हो गए है। वहीं पेसर मिचेल स्वेपसन स्क्वाड में होने के बावजूद बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में ही रुक गए थे। हालांकि टीम के पेसर मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिर हो चुके है। वे अब इंदौर टेस्ट खेल सकते है।
कौन से खिलाड़ी घर लौटे
पैट कमिंस (फैमिली मेंबर की तबीयत बिगड़ी)
डेविड वॉर्नर (कोहनी की चोट)
एश्टन आगर (टीम में स्पिनर ज्यादा होने के कारण घर भेजा)
जोश हेजलवुड (एड़ी में चोट)
टॉड मर्फी (साइड स्ट्रेन)
मिचेल स्वेपसन (बच्चे के जन्म के कारण घर गए)
लांस मॉरिस (फॉर्म में नहीं)
इंदौर में टेस्ट में वापसी करेंगे कमिंस
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस अपने घर सिडनी लौटे हैं। कमिंस की फैमिली में स्वास्थ्य संबंधी समस्या आई है, जिस वजह से टूर के बीच में उन्होंने घर जाने का फैसला लिया। हालांकि, वे 1मार्च को इंदौर में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट खेलेंगे।
हेजलवुड ने एक भी मैच नहीं खेला
हेजलवुड एकिल्स इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं। उन्हें पिछले महीने गेंदबाजी करने के बाद बाएं पैर में ये चोट लगी थी। हेजलवुड टीम के साथ भारत तो आए, लेकिन वे एक भी मैच नहीं खेल सके। अब वे रिकवर होने के लिए सीरीज छोड़ घर जा रहे है।
वार्नर दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन हुए थे बाहर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन टीम से बहार हो गए थे। उन्हें इंडियन पेसर मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोट लगी थी। जिस कारण उन्हें कंकशन यानी सिर में हलकी चोट आई थी। इसके साथ उन्हें कोहनी में भी चोट आई थी। इस कारण वे अब घर जा रहे है।
वार्नर की जगह दूसरे टेस्ट में आए मैट रेनशॉ को हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ है जिस कारण उनके आगे सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है।
सीरीज में डेब्यू करने वाले स्पिनर टाॅड मर्फी भी अब साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं जबकि मिचेल स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं। साथ ही एश्टन एगर और लांस माॅरिस को टीम मैनेजमेंट ने फॉर्म में नहीं होने के कारण पहले ही घर भेज दिया।
ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लाबुशेन, नाथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.