इमर्जिंग एशिया कप… सेमीफाइनल: इंडिया-ए ने बांग्लादेश-ए को 212 रन का टारगेट दिया, कप्तान यश ढुल का अर्धशतक
कोलंबो4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ACC इमर्जिंग एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच खेला जा रहा है। इंडिया-ए ने बांग्लादेश-ए को 212 रन का टारगेट दिया है। बांग्लादेश-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए 49.1 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हो गया।
यश ढुल की शानदार पारी
भारत के लिए कप्तान यश ढुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। ढुल ने 85 गेंदों में छह चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली। यश के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34, साईं सुदर्शन ने 21 और निकिन जोस ने 12 रन का अहम योगदान दिया।
हर्षित राणा नौ रन बनाकर आउट हुए। मानव सुथर ने जरूर 21 रन की पारी खेलकर ढुल का साथ निभाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गलत समय पर रन आउट हो गए। हंगरगेकर ने तेजी से 15 रन बनाकर 47वें ओवर में पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश-ए की ओर से मेहदी हसन, तनजीम हसन और रकीबुल हसन ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा सैफ हसन, रिपोन मोंडोल और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान-ए ने मेजबान श्रीलंका-ए को हराया
पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान-ए और मेजबान श्रीलंका-ए के बीच खेला गया। पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को 60 रन से हराया। टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान-ए का मुकाबला इस मैच के विजेता टीम से होगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के ग्रुप-बी के टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। टीम इंडिया के 6 अंक थे। पाकिस्तान 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.