ईशांत के आगे चारों खाने चित्त लिविंगस्टोन: लगातार बाउंड्री से प्रभसिमरन का शतक पूरा, DRS में आउट हुए वॉर्नर; देखें मोमेंट्स
दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने बाउंड्री लगाकर शतक पूरा किया, वहीं हरप्रीत बरार की बॉल के सामने मनीष पांडे चारों खाने चित्त हो गए।
मैच में ईशांत शर्मा ने बेहतरीन बॉल पर लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया, वहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर DRS में LBW हो गए।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और मैच पर उनका इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे।
1. ईशांत के आगे चारों खाने चित्त लिविंगस्टोन
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को ईशांत शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने दूसरे ही ओवर में शिखर धवन का विकेट ले लिया। चौथी ओवर में उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को भी बेहतरीन आउट स्विंगर डालकर बोल्ड किया।
ओवर की पहली ही बॉल ईशांत ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। लिविंगस्टोन ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला, लेकिन बॉल को पूरी तरह मिस कर गए।
लिविंगस्टोन 5 पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
इम्पैक्ट: लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर ही बोल्ड हो गए। उनके विकेट से पंजाब पर पावरप्ले में ही दबाव आया और टीम ने 6 ओवर के अंदर तीसरा विकेट भी गंवा दिया।
2. दो बाउंड्री से प्रभसिमरन ने पूरा किया शतक
पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने बाउंड्री लगाकर शतक पूरा किया। 18वें ओवर में खलील अहमद ने तीसरी बॉल फुल टॉस फेंकी। प्रभसिमरन सिंह ने फाइन लेग की दिशा में चौका लगा दिया। अगली बॉल खलील ने फिर फुल टॉस फेंकी, प्रभसिमरन ने इस बार डीप पॉइंट की ओर चौका लगाया और अपने IPL करियर का पहला शतक पूरा कर लिया।
प्रभसिमरन से पहले शुक्रवार को ही मुंबई इंडियंस से सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया था। प्रभसिमरन ने 65 गेंद पर 103 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए।
प्रभसिमरन ने अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया।
इम्पैक्ट: प्रभसिमरन सिंह ने मुश्किल पिच पर शतक लगाया और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उनके अलावा टीम का कोई भी बैटर 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका।
3. मुकेश के यॉर्कर ने प्रभसिमरन को बोल्ड किया
दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पहली पारी के 19वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद सटीक यॉर्कर फेंकी, दूसरी भी उन्होंने स्टंप्स के करीब फेंकी। प्रभसिमरन सिंह ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, मुकेश की यॉर्कर को बैट से कनेक्ट नहीं कर सके।
प्रभसिमरन ने 158.46 के स्ट्राइक रेट से 65 गेंद पर 103 रन की पारी खेली। मुकेश कुमार ने इस सीजन अपना 7वां विकेट लिया।
इम्पैक्ट: मुकेश के विकेट से प्रभसिमरन अपनी टीम के लिए फिनिश नहीं कर पाए। जिस कारण टीम आखिरी 10 गेंदों में 13 रन ही बना सकी।
4. DRS से आउट हुए डेविड वॉर्नर
168 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 69 रन की पार्टनरशिप की, वॉर्नर ने 23 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली, लेकिन 9वें ओवर में वह आउट हो गए।
9वें ओवर की आखिरी गेंद हरप्रीत बरार ने गुड लेंथ पर फेंकी। वॉर्नर ने फ्लिक करना चाहा, लेकिन बॉल मिस कर गए। पंजाब ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। PBKS ने DRS लिया और रिप्ले में वॉर्नर आउट नजर आए।
वॉर्नर 54 रन बनाकर आउट हुए।
इम्पैक्ट: डेविड वॉर्नर 27 गेंद में 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके विकेट के बाद दिल्ली की टीम रिकवर नहीं कर सकी और लगातार विकेट गंवाते ही चली गई।
5. हरप्रीत बरार ने फेंकी ड्रीम डिलीवरी
दूसरी पारी में हरप्रीत बरार ने 4 विकेट लिए, लेकिन 11वें ओवर में उन्होंने दिल्ली के इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे को ड्रीम डिलीवरी फेंकी। इस गेंद पर पांडे चारों खाने चित्त हो गए। ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी। पांडे बैकफुट पर डिफेंस करने गए लेकिन बॉल उनसे दूर ऑफ स्टंप को जा लगी।
पांडे जीरो रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ब्रार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। बरार ने अब तक इस सीजन 9 विकेट लिए है।
इम्पैक्ट: मनीष पांडे इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए थे, लेकिन खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। हरप्रीत ने 4 विकेट लिए दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…
पंजाब किंग्स की ओनर प्रीती जिंटा मैच देखने पहुंची।
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली के फैंस से भरा रहा।
राहुल चाहर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.