ईशान किशन ने लगाया 102 मीटर का सिक्स: नेहल ने कार पर मारी बाॅल, पहले ओवर में आउट हुए कोहली; मैच मोमेंट्स
मुंबई18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में मंगलवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट की आसान जीत हासिल की। टीम ने 200 रन का टारगेट महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया।
मैच में ईशान किशन ने 102 मीटर का सिक्स लगाया। वहीं, कोहली पहले ही ओवर में आउट हो गए।
इस स्टोरी में आप कुछ ऐसे ही मोमेंट्स देखेंगे। साथ ही मैच पर उनका असर भी जानेंगे…
पहले ओवर में DRS पर कोहली हुए आउट
मैच के पहले ही ओवर में RCB के स्टार बैटर विराट कोहली आउट हो गए। पांचवीं बॉल पर जेसन बेहरनॉफ की बॉल पर विराट ने शॉट खेला, बॉल कोहली के बल्ले के किनारे से लग कर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथ में चली गई। उन पर ने इसे नॉटआउट दिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
इम्पैक्ट: कोहली के आउट होने से ही मुंबई ने पावरप्ले में ही मैच में लीड बना ली।
कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विराट और रोहित की वाइफ मैच देखने पहुंची
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वाइफ मैच देखने पहुंची। अनुष्का शर्मा ने विराट की टीम RCB को सपोर्ट किया। वहीं, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सचदेह अपने हस्बैंड की टीम को चीयर करते नजर आई। साथ ही बाॅलीवुड स्टार शाहिद कपूर मैच देखने पहुंचे। कोहली और रोहित दोनों ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। विराट 1 और रोहित 7 रन बना कर पवेलियन लौटे।
रितीका सचदेह (बाएं) अपने दोस्तों के साथ मैच देखने पहुंची।
अनुष्का शर्मा वानखेड़े स्टेडियम मैच देखने पहुंची।
शाहिद कपूर अपनी नई वेब सीरीज ‘फर्जी’ में को लेकर चर्चा में है।
विष्णु विनोद ने लिया जगलिंग कैच
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी विष्णु विनोद ने जगलिंग कैच लिया। कैमरून ग्रीन ने 15वां ओवर फेंका। ओवर की पहली बॉल पर डु प्लेसिस ने वाइड शॉट खेलने की कोशिश की। शाॅर्ट फाइन लेग पर मुंबई के सब्स्टीट्यूट फील्डर विष्णु विनोद खड़े थे। उनके हाथ से दो बार बॉल फिसली लेकिन तीसरी बाद में उन्होंने कैच पूरा किया।
इम्पैक्ट: डु प्लेसिस के आउट होने सा मुंबई ने मैच में वापसी की और हाई स्कोरिंग पिच पर आखिरी 6 ओवर में 54 रन ही बन सके।
विष्णु विनोद बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर आए थे।
विष्णु विनोद केरल से घरेलु क्रिकेट खेलते है।
कैमरून ग्रीन ने छोड़ा आसान कैच
मुंबई इंडियंस के प्लेयर कैमरून ग्रीन ने आसान सा कैच छोड़ दिया। मुंबई के क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर की चौथी बॉल पर दिनेश कार्तिक ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। कैमरून ग्रीन की तरफ बॉल आई, लेकिन गेंद ग्रीन के हाथों से फिसल गई।
इम्पैक्ट: कार्तिक ने 18 बाॅल में 30 रन की पारी खेल टीम को 200 रन तक पहुंचा दिया।
कैमरून ग्रीन ने कार्तिक का कैच छोड़ा।
ईशान किशन ने 102 मीटर का सिक्स लगाया
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन ने 102 मीटर का छक्का लगाया। मुंबई इंडियंस की पारी में जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली ही बॉल पर ईशान ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया। यह सिक्स 102 मीटर का था।
इम्पैक्ट: किशन की पारी ने पावरप्ले से ही टीम को अच्छी शुरुआत दे दी। इससे आने वाले बल्लेबाजो को स्ट्राइक रेट का प्रेशर नहीं रहा और वह टिक कर खेल सके।
ईशान किशन ने 21 में 42 रन की पारी खेली।
बॉउंड्री के बाहर खड़ी कार पर लगी बॉल
11वें ओवर में वनिंदू हसारंगा की गेंद पर नेहल वधेरा ने स्लॉग स्वीप लगा कर शानदार छक्का जड़ा। बॉउंड्री के बाहर खड़ी कार पर बॉल लग गई। इससे कार के हैंडल पर डेंट आ गया। IPL के इस सीजन में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ भी ऐसा कर चुके है।
नेहल वधेरा के से कार पर डेंट आ गया।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…
सुर्या ने 35 में 83 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव 83 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गए। उनकी पारी पर RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ताली बजाई। सूर्या जब पवेलियन लौटे तो विराट ने उन्हें शाबासी भी दी।
कोहली के मैदान में आते समय फैंस।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.