ईशान-संजू ने इकाना में लगाए लंबे-लंबे छक्के: शिखर-शुभमन ने भी बाउंड्री के बाहर भेजी गेंद ; 15 तस्वीरों में देखिए मुकाबले के पहले की तैयारी
लखनऊकुछ ही क्षण पहलेलेखक: प्रवीण राय
- कॉपी लिंक
इकाना में गुरुवार को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वन-डे मैच खेला जाना है। इससे पहले मंगलवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की। सोमवार को खिलाड़ियों ने फिटनेस और क्लास गेम के लिए प्रैक्टिस की थी। मंगलवार को अंदाज बिल्कुल बदला हुआ था। 2 घंटे से ज्यादा देर प्रैक्टिस चली। इस दौरान कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन और संजू सैमसन ने 30 से ज्यादा छक्के लगाए।
इस दौरान सैमसन के कई शॉट बाउंड्री से करीब 20 मीटर बाहर जाकर गिरे। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े। संजू सैमसन को टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना गया है। बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशानी लोकल बाय कुलदीप यादव की गेंदों को खेलने में हुई।
लॉन्ग ऑन और ऑफ के साथ स्विप पर रहा जोर
शिखर धवन ने ज्यादातर शॉट लॉन्ग ऑन और ऑफ पर खेला। इसके अलावा वह अपना पसंदीदा स्विप शॉट खेलते हुए भी नजर आए। हालांकि बाकी खिलाड़ियों की तुलना में शुभमन गिल ने क्लास के साथ प्रैक्टिस की।
ईशान किशन कर सकते ओपनिंग !
टीम में धवन के साथ ओपनिंग कौन करेगा यह सबसे बड़ा सवाल है। कप्तान के अलावा रुतुराज गायकवाड़ गिल मौजूद हैं। हालांकि सबसे ज्यादा संभावना ईशान किशन के ओपनिंग करने की है। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर, मुकेश कुमार को मौका दिया गया है जबकि टीम में बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई मौजूद हैं।
- प्रैक्टिस मैच की 15 तस्वीरें
टीम इंडिया के कोच लक्ष्मण हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान लक्ष्मण ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने की रणनीति बनाई।
प्रैक्टिस के शुरुआत में खिलाड़ियों ने पहले वार्म अप किया। इसके बाद 2 घंटे तक प्रैक्टिस की।
शिखर और संजू स्टिचिंग करते हुए। दोनों का खेल अभ्यास के दौरान जबरदस्त रहा। संजू ने लंबे लंबे-लंबे छक्के लगाए। वहीं शिखर ने कई बेहतरीन शॉट्स खेले।
प्रैक्टिस के दौरान अचानक कोच लक्ष्मण खिलाड़ियों से कुछ कहते हैं, फिर ठहाके गूंजते हैं।
प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती भी की। सभी फ्रेश नजर आ रहे थे।
शिखर धवन और शुभमन गिल के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी।
ग्राउंड में कप्तान काफी जोश में नजर आए। उन्होंने पिच पर आने के बाद अभ्यास पर पसीना भी खूब बहाया।
नेट प्रैक्टिस के बाद दूसरे खिलाड़ियों पर नजर रखते कप्तान।
शुभमन के प्रैक्टिस के दौरान कप्तान की नजर उनकी बल्लेबाजी पर रही।
प्रैक्टिस कर किट पैक करने आते टीम के खिलाड़ी।
कानपुर के रहने वाले कुलदीप पहली बार अपने गृह राज्य में कोई मैच खेलेंगे।
खिलाड़ियों ने इस दौरान एक दूसरे का फोटो भी लिया।
प्रैक्टिस के दौरान साथी खिलाड़ी को आवाज लगाते बल्लेबाज।
खिलाड़ियों से बात करते हुए टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.