मीरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाकर सभी को चौंका दिया। ये फैसला कितना सही था, ये तो मैच के बाद ही पता लगेगा। लेकिन, अहम बात ये है कि उनकी जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया गया।
उनादकट भारत के लिए दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं। पहला टेस्ट उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में खेला था। उन्होंने 12 साल बाद भारतीय टीम में कमबैक किया है। बतौर कप्तान उनादकट ने सौराष्ट्र को इसी साल विजय हजारे ट्रॉफी भी जिताई। फाइनल में टीम ने महाराष्ट्र को हराया था। इस खबर में हम टीम इंडिया में उनके सिलेक्शन और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालेंगे।
सबसे पहले इस टेस्ट में उनकी परफॉर्मेंस देखते हैं…
मुश्फिकुर, जाकिर को भेजा पवेलियन
मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। भारत ने जयदेव उनादकट को मौका दिया। उन्होंने पारी के 15वें ओवर में ही भारत को दूसरी सफलता दिला दी। उन्होंने ओवर में ओपनर जाकिर हसन को ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉलिंग कर सेट किया। फिर पांचवीं बॉल इन-स्विंगिंग शॉर्ट बॉल फेंक दी। जाकिर इसे समझ नहीं सके और ठीक से खेल नहीं पाए। बॉल उनके बैट से लगकर स्लिप में खड़े कप्तान राहुल के पास चली गई। राहुल ने कोई गलती नहीं की और कैच कर लिया।
ये उनादकट के टेस्ट करियर का पहला विकेट था। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ बॉल फेंकी। मुश्फिकुर कट करने गए। बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई।
पहले टेस्ट में 101 रन दिए थे
उनादकट ने टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट 16 से 20 दिसंबर 2010 के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। तब उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। उन्होंने पहली इनिंग के 26 ओवर में 101 रन दिए थे। साउथ अफ्रीका ने यह मैच पारी और 25 रन से जीता था। दोनों पारियों में उनादकट ने बैटिंग करते हुए 1-1 रन बनाए थे।
पिछले 3 रणजी सीजन में उनका प्रदर्शन
पिछले 3 रणजी सीजन में उनादकट का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे सौराष्ट्र टीम के कप्तान हैं। उन्होंने 2019-20 सीजन में 10 मैच खेले। जिनमें उन्होंने 67 विकेट झटके। यानी हर मैच में औसतन 6.7 विकेट।
2020-21 का सीजन कोरोना के कारण नहीं हो सका था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 353 विकेट
उनादकट ने 96 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं। इनमें उन्हें 353 विकेट मिले। इनमें उन्होंने 20 बार पारी में 5 विकेट और 5 बार मैच में 10 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.