उमरान का सपना हुआ पूरा: उमरान मलिक बोले- IPL में मौका देने वाली टीम से ही आगे खेलना चाहते थे, अब रिटेन किए जाने से सपना पूरा हुआ
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL Retention 2022; Umran Malik Father Abdul Rashid Happy After His Son Retained By SunRisers Hyderabad
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रिटेन किए गए उमरान मलिक का कहना है की IPLमें मौका देने वाली टीम से ही वह आगे भी खेलना चाहते थे। ऐसे में हैदराबाद के रिटेन किए जाने से वह बेहद खुश हैं। उमरान मलिक जम्मू के रहने वाले हैं। IPL14वें सीजन के दूसरे चरण में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में शामिल किया था और उन्हें मौका दिया था। वह टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े हुए थे। उमरान मलिक IPL14वें सीजन के दूसरे चरण में सीजन का सबसे तेज गेंद फेंक कर चर्चा में आए थे। उमरान इन दिनों भारतीय ए टीम के साथ दौरे पर हैं। उनके पिता अब्दुल राशिद मलिक ने दैनिक भास्कर को बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन जाने के बाद उमरान से गुरुवार को ही उनकी फोन पर बात हो पाई थी। क्योंकि वह साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ मैच में बिजी हैं।
उमरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रिटेन किए जाने खुश हैं। उमरान ने उनसे कहा कि जिस टीम ने उन्हें IPLजैसे बड़े स्टेज पर मौका दिया, उस टीम के साथ ही वह आगे भी खेलना चाहते थे। ऐसे में वह चाहते थे कि ऑक्शन में हैदराबाद ही उन्हें खरीदे। ऐसे में हैदराबाद से रिटेन किए जाने उनके लिए करियर के लिए अच्छा है। वह जम्मू के अब्दुल समद के भी हैदराबाद से रिटेन किए जाने पर खुश हैं और कहा कि समद के साथ खेलने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। दोनों साथ ही जम्मू में एक साथ ट्रेनिंग करते हैं। ऐसे में हम दोनों के बीच काफी अच्छा ट्यूनिंग है।
उमरान को मिलेंगे 4 करोड़
उमरान उन खिलाड़ियों में से एक है, जिन्हें रिटेन होने से काफी ज्यादा फायदा पहुंचा है। उमरान को इससे पहले 10 लाख रुपये मिलते थे। अब रिटेन किए जाने के बाद उन्हें 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। क्योंकि IPLकी रिटेन पॉलिसी के तहत रिटेन खिलाड़ी को कम से कम 4 करोड़ मिलेंगे और उमरान को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है। जो 39 गुना ज्यादा है।
उमरान सहित तीन खिलाड़ियों को हैदराबाद ने किया है रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान और अब्दुल समद सहित एक विदेशी खिलाड़ी केन विलियम्सन को रिटेन किया है। अब्दुल समद और उमरना को 4 करोड़ में जबकि विलियम्सन को 14 करोड़ मिलेंगे।
उमरान के पिता की है फ्रूट शॉप है
उमरान के पिता की जम्मू के शहीदी चौक पर फल और सब्जी की दुकान है। इस दुकान को उनके पिता और चाचा जी संभालते हैं।
बचपन में कही बात को पूरा कर रहे हैं उमरान
राशिद कहते हैं कि उमरान जब छोटे थे, तभी से गलियों में अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते थे। मैं जब भी उसे कुछ कहता, तो सिर्फ वह यही कहते थे कि पापा मैं क्रिकेट में आपका नाम रोशन करूंगा। मैं देश के लिए खेलूंगा। आज मेरे बेटे ने UAE में सचमुच मेरा नाम रोशन कर दिया है। आज उसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। लोग मेरे घर पर आकर मुझे बधाई दे रहे हैं। मुझे भरोसा है कि जल्दी वह देश का भी नाम रोशन करेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.