ऋषि धवन को पंजाब किंग्स ने 55 लाख में खरीदा: बेस प्राइस से 5 लाख रुपए अधिक में नीलामी, 3 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके हैं
शिमला14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऋषि धवन।
हिमाचल के मंडी जिला के रहने वाले क्रिकेटर ऋषि धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 55 लाख रुपए की बोली लगाकर IPL -2022 के 15वें संस्करण के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। ऋषि धवन ने अपना बेस प्राइस 50 रुपए रखा था। किग्स-इलेवन पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस से 5 लाख रुपए अधिक में खरीदा है। 31 वर्षीय धवन के चयन से उनके परिजनों में खुशी की लहर है।
3 अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेले
ऋषि धवन का जन्म 19 फरवरी 1990 को मंडी में हुआ। धवन बल्लेबाजी और मीडियम फास्ट गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत 17 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की। धवन ने भारत के लिए 3 अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेले हैं। इससे पहले ऋषि धवन 2008 व 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब, 2013 में मुंबई इंडियन, 2017 में कोलकाता नाइट राइडर के लिए भी खेल चुके हैं। हाल ही में उन्हें भारतीय टीम में बेकअप खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में शामिल किया गया है।
ऋषि धवन अपने परिजनों के साथ।
सचिन तेंदुलकर धवन के फेवरेट क्रिकेट स्टार
ऋषि धवन ने बताया कि उनके फेवरेट क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर है। उन्हें देखकर ही क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली है और सचिन की बल्लेबाजी देखकर पले-बड़े हुए हैं।
कोच अनुज से ले रहे हैं कोचिंग
ऋषि धवन काफी समय से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के कोच अनुज से कोचिंग ले रहे हैं। कोच अनुज ने बताया कि ऋषि धवन शुरू से ही काफी मेहनती रहे हैं और गेंद व बल्ले दोनों के साथ अच्छा आलराउंड प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि फॉर्म में चल रहे धवन पंजाब के लिए जिताऊ खिलाड़ी साबित होंगे।
ऋषि धवन।
धवन के शानदार प्रदर्शन से हिमाचल जीता विजय हजारे ट्रॉफी
ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बतौर कप्तान शानदार आलराउंड प्रदर्शन कर चुके हैं। इस दौरान धवन ने आठ मैचों में 17 विकेट लिए और बल्ले से धमाल मचाते हुए 458 रन बनाएं। धवन के शानदार प्रदर्शन से हिमाचल ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.