एक रहस्यमयी आवाज ने ऑस्ट्रेलिया को हरा ही दिया था: अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हार गया होता तो ये आवाज सालों तक सुनाई देती
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एक अजीबोगरीब घटना घटी। इस घटना ने लगभग ऑस्ट्रेलिया को हार के मुंह में ढकेल दिया था। ये घटना थी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के आउट होने की। असल में 177 रन का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर में कप्तान एरोन फिंच का विकेट गंवा दिया। लेकिन, दूसरे छोर से डेविड वार्नर ने लगातार तेजी से रन बनाना जारी रखा। वो सिर्फ 29 गेंद में 49 रन पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जड़े थे। तभी ड्रिंक्स ब्रेक हो गया। ब्रेक के बाद पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान बॉलिंग को आए।
विकेट कीपर और बॉलर का उत्साह देखकर अंपायर ने दे दिया आउट
शादाब की पहली ही गेंद डेविड वार्नर को चकमा देते हुए विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में समा गई। गेंद पकड़ते ही रिजवान और शादाब ऐसे भागे जैसे जग जीत लिया हो।
दरअसल कीपर और बॉलर दोनों ही पूरी तरह से श्योर थे कि गेंद डेविड वॉर्नर के बल्ले से लगकर विकेट कीपर के पास पहुंची है। लेकिन वॉर्नर को पहली नजर में भरोसा नहीं था। वो अंपायर को ताकते रहे। लेकिन जब अंपायर ने आउट दे दिया तो वो भी चुपचाप चल पड़े।
स्टंप माइक से आई थी रहस्यमयी आवाज
असल में किसी को साफ नहीं हो पा रहा था कि गेंद बल्ले में लगी है या नहीं। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास 2 रिव्यू थे। वॉर्नर चाहते तो रिव्यू ले लेते। लेकिन वो चुपचाप पवेलियन की तरफ जाने लगे। असल में इन सब के पीछे स्टंप माइक से आई एक रहस्यमयी टक्क… की आवाज आई थी। ये जो आवाज थी उसी की उहापोह में अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया और खुद वॉर्नर भी उसी रहस्यमयी आवाज के चलते वापस आ गए।
वॉर्नर के आउट होते ही लगा कि ऑस्ट्रेलिया हारने की कगार पर पहुंच गई
ये मैच के दौरान का वो लम्हा था जब 89 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया था। सबसे अहम बात कि वॉर्नर ही ऐसे बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया को जीत की ओर लेकर जा रहे थे। लेकिन उनके आउट होते ऐसी हालत बनी कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी परेशानी में फंस गया।
लेकिन आखिर के 3 ओवरों में मार्कस स्टॉयनिस और आखिरी तेज गेंदों में मैथ्यू वेड के चामात्कारिक हैट्रिक छक्कों ने ऑस्ट्रेलिया को बचा लिया। लेकिन मैच खत्म होने से पहले टीवी पर बार-बार उस आवाज और आउट होने को दिखाया जाता रहा।
अगर ऑस्ट्रेलिया मैच हार गई होती तो ये आवाज सालों तक सुनाई देती
हिन्दी कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर और हरभजन सिंह ये कहते रहे कि तकनीक से गलती हो सकती है, लेकिन कहीं न कहीं बॉल बल्ले से लगी जरूर है। क्योंकि वो बैट्समैन को पता चल जाती है।
अगर वार्नर गए तो पक्का गेंद लगी होगी। लेकिन लगातार बारकोड में दिखता रहा कि गेंद बिल्कुल भी बल्ले से नहीं लगी थी। फिलहाल अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हार जाता तो इस रहस्यमयी आवाज को सालों तक याद रखा जाता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.