एजाज पटेल की बुरी किस्मत: पूरी टीम इंडिया को अकेले आउट किया था, अब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम से बाहर किए गए; बांग्लादेश के खिलाफ होनी है सीरीज
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश बीच टेस्ट सीरीज होनी है। बुधवार को इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई। टीम में एजाज पटेल का नाम नहीं था। वह भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं।
जनवरी में खेली जानी है सीरीज
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एक जनवरी 2022 से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए कीवी टीम के 17 खिलाड़ियों को चुना गया है। केन विलियम्सन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। टॉम लाथम न्यूजीलैंड टीम के कप्तान होंगे। विलियम्सन चोटिल हैं।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है। भारतीय मूल के रचिन रवींद्र टीम में एकमात्र स्पिनर हैं। एजाज इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बॉलर बने थे।
न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें टीम में नहीं चुना गया
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘एजाज पटेल ने भारत में जिस तरह से प्रदर्शन किया। वो कमाल था। इसके बावजूद टीम में उनको जगह ना मिलने से लोगों को थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हमने हमेशा ही परिस्थितियों के हिसाब से टीम चुनने में यकीन किया है। हमें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है और इसमें एजाज को मुश्किल से ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती। इसलिए ये फैसला लेना पड़ा।’
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है- टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रॉस टेलर, टॉम ब्लंडल, हेनरी निकल्स, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, नील वैगनर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.