एशियन गेम्स क्रिकेट में भारतीय टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी: विमेंस का मैच 22 सितंबर, मेंस का 5 अक्टूबर को होगा
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत पहली बार एशियन गेम्स के क्रिकेट कॉम्पिटिशन में अपनी टीमें भेजेगा। BCCI ने मेंस और विमेंस दोनों ही कैटेगरी की टीमों में खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच क्वार्टर फाइनल के रूप में खेलेंगी। क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल होगा। इस तरह फाइनल तक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को 2 लगातार मैच जीतने होंगे।
एशियन ओलिंपिक कमेटी के नियमों के अनुसार, विमेंस और मेंस दोनों कैटेगरी में ICC रैंकिंग में एशिया की टॉप-4 टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री दी जाएगी। भारत की दोनों ही टीमें इस वक्त एशिया में टॉप पर हैं।
विमेंस में 14, मेंस में 18 टीमें शामिल होंगी
एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के होंगझू शहर में होंगे। क्रिकेट के सभी मैच झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड के मैदान पर होंगे। विमेंस कैटेगरी में 14 टीमें और मेंस में 18 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और एक दिन में 2 मैच होंगे। पहला मैच सुबह 9:30 और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से होगा।
एक जून 2023 तक ICC रैंकिंग में एशिया की टॉप-4 नंबर पर रहीं टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। इसी डेडलाइन के हिसाब से बाकी टीमों की रैंकिंग और मैच भी तय होंगे।
होंगझू में झीजांग यूनिवर्सिटी के इस ग्राउंड पर एशियन गेम्स क्रिकेट के सभी मैच होंगे।
विमेंस टीम का पहला मैच 22 सितंबर को
विमेंस कैंटेगरी में टॉप-4 टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। बाकी 10 टीमें क्वालिफायर राउंड खेलेंगी। क्वालिफायर के 6 मैच 19 से 21 सितंबर तक होंगे। 22 और 24 सितंबर को 4 क्वार्टर फाइनल होंगे। टीम इंडिया ICC टी-20 रैंकिंग में एशिया की टॉप टीम है, इसीलिए उनका मैच 22 सितंबर को होगा। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश टॉप-4 टीमों में शामिल हैं, इसीलिए वे भी सीधे क्वार्टर फाइनल ही खेलेंगी।
23 सितंबर को एशियन गेम्स का ओपनिंग डे है, इस दिन क्रिकेट मैच नहीं होंगे। क्वार्टर फाइनल के बाद 25 सितंबर को 2 सेमीफाइनल होंगे और 26 सिंतबर को फाइनल खेला जाएगा।
हरमनप्रीत कौर इंडिया विमेंस टीम की कप्तानी करेंगी।
मेंस टीम का पहला मैच 5 अक्टूबर को
विमेंस क्रिकेट इवेंट खत्म होने के बाद 28 सितंबर से मेंस कैटेगरी के मैच शुरू होंगे। इसमें भी टॉप-4 टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। बाकी 14 में से 4 टीमें क्वालिफायर स्टेज से क्वार्टर फाइनल तक पहुंचेंगी। 2 अक्टूबर तक क्वालिफायर स्टेज होगा, 3 अक्टूबर को रेस्ट डे रहेगा।
4 और 5 अक्टूबर को 4 क्वार्टर फाइनल मैच होंगे। पुरुष टीम टी-20 रैंकिंग की नंबर-1 टीम है, टॉप रैंक टीम का मैच 5 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे से होना है, जिसमें भारत के सामने क्वालिफायर स्टेज पार करने वाली टीम रहेगी। 6 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल और 7 को फाइनल खेला जाएगा।
भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश एशिया की टॉप-4 टीमें हैं। इसीलिए ये टीमें भी सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी, जबकि अफगानिस्तान को नेपाल, UAE, हॉन्ग कॉन्ग और चीन जैसे टीमों के साथ क्वालिफायर स्टेज खेलना होगा।
मेंस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड करेंगे।
ऋतुराज मेंस और हरमन विमेंस टीम की कप्तान
BCCI ने एशियन गेम्स में पार्टिसिपेट करने के लिए मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी की टीमें जारी कर दी हैं। ऋतुराज गायकवाड मेंस टीम के कप्तान रहेंगे। वहीं विमेंस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी।
देखें भारत की दोनों टीमें..
विमेंस टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।
स्टैंडबाय: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।
मेंस टीम: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.