Updated News Around the World

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: संजीत ने गोल्ड, पंघल और शिव थापा ने सिल्वर मेडल जीता; भारत का 15 मेडल के साथ टूर्नामेंट का अब तक का शानदार प्रदर्शन

  • Hindi News
  • Sports
  • Asian Boxing Champiobship Sanjeet Won Gold, Panghal And Shiv Thapa Won Silver Medal; India’s Best Performance Of The Tournament So Far With 15 Medals

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दुबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संजीत ने फाइनल में रियो ओलिंपि - Dainik Bhaskar

संजीत ने फाइनल में रियो ओलिंपि

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 91 किलो वेट में संजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। यह इस टूर्नामेंट का भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले लड़कियों में पूजा रानी ने 75 किलो वेट में अपना खिताब बचाते हुए गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अमित पंघल और शिव थापा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारत ने इस चैंपियनशिप में 15 मेडल जीते हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा मेडल है। इससे पहले 2019 में बैंकाक में हुए एशियन चैंपियनशिप में भारत ने 13 मेडल जीते थे।

महिलाओं ने जीते सबसे ज्यादा मेडल
भारत को मिले मेडल्स में 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा 10 मेडल महिला बॉक्सरों ने जीते हैं । इनमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। वहीं पुरुषों को 5 मेडल मिले, जिनमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

संजीत ने फाइनल में रियो ओलिंपिक के मेडलिस्ट को हराया
संजीत ने फाइनल में रियो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट कजाखिस्तान के वासिली लेविट को 4-1 से हराया। लेविट इस टूर्नामेंट में अपने चौथे गोल्ड मेडल के लिए रिंग पर उतरे थे।

अमित और शिव थापा को हार का सामना करना पड़ा
52 किलो वेट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके अमित पंघल को रियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन उज्बेकिसतन के जोइरोव शाखोबिदीन से हार का सामना करना पड़ा। शाखोबिदीन ने पंघल को 3-2 से हराया। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अमित और शाखोबिदीन के बीच हुए मुकाबले के दूसरे राउंड को लेकर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन ज्यूरी कमिशन ने उसे नकार दिया। पंघल का टूर्नामेंट में तीसरा मेडल है। इससे पहले वह 2019 और 2017 में मेडल जीत चुके हैं। 2019 बैंकाक में हुए एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, जबकि 2017 में ताशकंद में हुए एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

64 किलो वेट में शिव थापा को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग ने 3-2 से हराया। थापा का एशियाई चैम्पियनशिप में लगातार पांचवां मेडल है। थापा ने 2013 में गोल्ड जीता था। इसके बाद 2015 में बैंकाक में वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे थे। इसी तरह 2015 में थापा ने सिल्वर मेडल और 2019 में बैंकाक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

अमित पंघल ने टूर्नामेंट में तीसरा मेडल जीता। इससे पहले 2019 और 2017 में मेडल जीत चुके हैं।

अमित पंघल ने टूर्नामेंट में तीसरा मेडल जीता। इससे पहले 2019 और 2017 में मेडल जीत चुके हैं।

पुरस्कार राशि में की गई है बढ़ोतरी
इस साल की खास बात यह है कि चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि में भारी इजाफा किया गया है। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) ने इस चैंपियनशिप के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की है। पुरुषों और महिलाओं की श्रेणियों के गोल्ड मेडल विजेताओं को 10,000 अमेरिकी डॉलर से सम्मानित किया जा रहा है, जबकि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को क्रमशः 5,000 अमेरिकी डॉलर और 2,500 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जा रहा है।

भारत के अलावा 17 देश ले रहे हैं भाग
दुबई हो रहे एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया, फिलीपींस और कजाखिस्तान सहित 17 देशों के 150 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Sports News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsUpdate is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.