स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत में रेसलर्स और फेडरेशन के विवाद के कारण ट्रायल डेट तय नहीं हो सकी। तस्वीर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की है, दोनों बाकी पहलवानों के साथ 18 जनवरी से रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।
भारत में रेसलर्स प्रोटेस्ट के बीच एशियन गेम्स टीम का पार्टिसिपेशन भी कन्फर्म नहीं हो पा रहा है। स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री, SAI, ओलिंपिक एसोसिएशन और रेसलिंग फेडरेशन तक को खिलाड़ियों के ट्रायल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एशियन गेम्स के लिए रेसलिंग की फाइनल एंट्री 23 जुलाई तक भेजी जानी है, लेकिन देश में अब तक रेसलर्स के ट्रायल ही नहीं हुए।
दूसरी बार तारीख बढ़ाने की मांग कर रहा फेडरेशन
TOI की रिपोर्ट अनुसार, एशियन गेम्स के लिए 15 जुलाई तक टीम और खिलाड़ियों के नाम जारी करने हैं। लेकिन रेसलिंग फेडरेशन ने अपने खिलाड़ियों के नाम भेजने के लिए 23 जुलाई तक की तारीख मांगी थी, जिसे एशियन ओलिंपिक कमेटी ने एक्सेप्ट कर लिया। लेकिन अब फेडरेशन 15 अगस्त तक तारीख बढ़ाने की मांग कर रहा है।
ओलिंपिक काउंसिल ने जवाब नहीं दिया
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने एशियन गेम्स के लिए रेसलर्स का नाम भेजने की डेट बढ़ाने की मांग ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) से की। IOA ने बताया, अगर तारीखें बढ़ाई गईं तो रेसलिंग फेडरेशन 5 से 15 अगस्त तक ट्रायल्स कराएगा और खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर देगा।
IOA की मांग पर OCA ने शुक्रवार रात तक भी लिखित जवाब नहीं दिया। एशियन कमेटी ने 23 जुलाई तक तारीख बढ़ाने की मांग पर भी IOA को आश्वासन ही दिया है, इस बारे में भी फेडरेशन को लिखित जवाब नहीं मिला। IOA अब 15 अगस्त तक तारीख बढ़ाने की मांग पर जवाब मिलने का इंतजार कर रहा है।
2018 में आयोजित हुए पिछले एशियन गेम्स में भारत ने 2 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया था।
ट्रायल की डेट अब तक तय नहीं
IOA सेक्रेटरी और इंटरिम CEO कल्याण चौबे ने रेसलिंग फेडरेशन के मेंबर्स भूपेंदर सिंह बाजवा, 2 रेसलिंग एक्सपर्ट और नेशनल टीम के 2 कोच के साथ गुरुवार को रेसलिंग के भविष्य पर मीटिंग की। इसी मीटिंग में एशियन गेम्स में देश के प्रतिनिधित्व पर भी चर्चा हुई। लेकिन कमेटी एशियन गेम्स के लिए रेसलर्स की ट्रायल डेट पर कोई फैसला नहीं ले सकी।
OCA से ऑफिशियल जवाब नहीं मिलने के चलते मीटिंग में ट्रायल डेट कन्फर्म नहीं हो सकी। इस कारण देश के कई पुरुष और महिला रेसलर्स का भविष्य अधर में लटका हुआ। खिलाड़ी एशियन गेम्स के लिए सालों से तैयारी कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स को टाइम देने के लिए बढ़ाना चाह रहे ट्रायल डेट
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेसलिंग फेडरेशन इसलिए भी ट्रायल की तारीखें बढ़ाने की मांग कर रहा है, ताकि विरोध करने वाले खिलाड़ियों को तैयारी का समय मिल सके। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट सत्यवर्त कादियन और जितेंद्र किन्हा बृजभूषण सिंह के खिलाफ 18 जनवरी से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
फेडरेशन चाह रहा है कि प्रोटेस्ट करने वाले रेसलर्स भी ट्रायल में पार्टिसिपेट करें और भारत के बेस्ट प्लेयर्स ही एशियन गेम्स में हिस्सा लें।
विनेश फोगाट (ब्लैक जैकेट पहने बीच में बैठीं), साक्षी मलिक (विनेश के बाएं तरफ) और बजरंग पूनिया (विनेश के दाएं तरफ) कई टॉप रेसलर्स के साथ 18 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध करने पहुंच गए थे। खिलाड़ी तब से लगातार प्रोटेस्ट ही कर रहे हैं।
पीटी उषा खुद मीटिंग करने बैंकॉक गईं
IOA प्रेसिडेंट पीटी उषा और सेक्रेटरी कल्याण चौबे 8 जुलाई को एशियन ओलिंपिक कमेटी से मीटिंग करने के लिए बैंकॉक भी चले गए। उन्होंने भी रेसलिंग कमेटी के फाइनल नाम देने के लिए 15 अगस्त तक की तारीख मांगी, ताकी 10 अगस्त तक ट्रायल करा दिए जाएं। हालांकि उनकी मांग पर OCA ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
विनेश बुडापेस्ट में ट्रेनिंग करेंगी, लेकिन वीजा अप्रूव नहीं हुआ
रेसलर विनेश फोगाट भी एशियन गेम्स का हिस्सा बनने के लिए ट्रायल देंगी। इसके लिए वह हंगरी के बुडापेस्ट में ट्रेनिंग करेंगी, लेकिन उनका वीजा अब तक हंगरी की एम्बैसी ने अप्रूव नहीं किया है। विनेश एक जुलाई को किर्गिस्तान में ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवाना होने वाली थीं। यहां से वह बुडापेस्ट में 13 जुलाई को रैंक-4 कॉम्पिटिशन में हिस्सा भी लेने वाली थीं।
विनेश के साथ विरोध में शामिल साक्षी मलिक और उनके पति सत्यवर्त अमेरिका के मिशिगन में ट्रायल की तैयारी करने के लिए जा चुके हैं। एशियन गेम्स के बाद वह बेलग्रैड वर्ल्ड गेम्स में भी हिस्सा लेंगे।
विनेश फोगाट ने 2018 के एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।
15 जुलाई तक बाकी खेलों को एंट्री भेजनी है
एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के होंगझू में होंगे। इसमें रेसलिंग और कराते समेत क्रिकेट और बाकी खेल भी शामिल रहेंगे। रेसलिंग को छोड़ बाकी खेलों को अपनी टीम और खिलाड़ियों के फाइनल नाम 15 जुलाई तक भेजने हैं। कराते और स्विमिंग टीम ने अपने नाम फाइनल कर लिए हैं। उम्मीद है कि भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के नाम भी 15 जुलाई से पहले तक जारी कर दिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.