एशियाड 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित: मेंस टीम में IPL स्टार्स को मौका, विमेंस टीम की कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत कौर
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम ने स्क्वाड जारी किया है। इसमें IPL स्टार्स को मौका मिला है। ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौपी गई। वहीं, विमेंस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी।
एशियाड चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होगा। 2014 के बाद इस बार फिर 2022 एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। गेम्स में मेंस और विमेंस के टी-20 मुकाबले होंगे।
मेंस टीम में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौका
एशियाड की मेंस टीम में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैच की सीरीज में मौका नहीं मिला था, लेकिन अब एशियाड में रिंकू भारत के प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा फास्ट बॉलर्स बॉलिंग में आवेश खान, अर्शदीप सींग, शिवम मावी और मुकेश कुमार स्क्वाड में शामिल है।
वहीं, यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन और स्टैंडबाय पर रखा गया है।
एशियाड के लिए मेंस क्रिकेट स्क्वाड – ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।
विमेंस टीम में स्मृति मंधाना उपकप्तान
BCCI एशियन गेम्स में अपनी सीनियर टीम ही भेजेगी। इसमें हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना उपकप्तान रहेंगी। विकेटकीपर में ऋचा घोष के साथ असम की उमा चेत्री को भी मौका मिला है। शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी बड़े नाम भी टीम का हिस्सा होंगे।
टीम की टॉप प्लेयर्स में से एक हरलीन देओल को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
एशियाड के लिए विमेंस क्रिकेट स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।
स्टैंडबाय: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर
एशियाड में तीसरी बार क्रिकेट
2010 ग्वांगझू, चीन और 2014 इंचियोन, साउथ कोरिया में हुए एशियाड में भी मेंस और विमेंस क्रिकेट के इवेंट हुए थे। 2010 में बांग्लादेश ने मेंस और पाकिस्तान ने विमेंस कैटेगरी में गोल्ड जीता था। वहीं, 2014 में श्रीलंका की पुरुष और पाकिस्तान की महिला टीम चैम्पियन बनी थी।
2010 एशियाड में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, चीन, हॉन्गकॉन्ग, मलेशिया, नेपाल और मालदीव की मेंस टीमें शामिल हुई थीं। जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान, चीन, नेपाल, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया की टीमों ने महिला इवेंट में हिस्सा लिया था।
2014 में 13 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था
श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, दक्षिण कोरिया, चीन और मालदीव की पुरुष टीमों ने 2014 के एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था। जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, चीन, हॉन्गकॉन्ग, जापान, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया और दक्षिण कोरिया की टीमों ने 2014 एशियाड में हिस्सा लिया था।
2018 में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया
एशियन गेम्स हर 4 साल में होते हैं, 2018 के दौरान इसमें क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया। 2022 में कोरोना महामारी के कारण एशियन गेम्स पोस्टपोन किए गए, अब 2023 में गेम्स होंगे, इसमें फिर से क्रिकेट को शामिल किया गया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.