दुबई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान से हारने के बाद श्रीलंका की टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की और चैंपियन बन गई। ट्रॉफी जीतने के रास्ते में श्रीलंका के सामने जो टीम आई, उसे हार का सामना करना पड़ा। अंत में रविवार को श्रीलंका की टक्कर पाकिस्तान से थी और इस मजबूत टीम को भी श्रीलंका ने 23 रन से हरा दिया।
पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने रविवार को खेले गए फाइनल में जी जान लगा दी थी। मैच के दौरान कुछ ऐसे लम्हें थे जो यादगार बन गए। आइए ऐसे ही 5 लम्हों के बारे में आपको बताते हैं…
मैच के पहले ही ओवर में नसीम ने मेंडिस को किया बोल्ड
नसीम शाह ने पाकिस्तान को पहले ओवर में ही विकेट दिलाई। कुशल मेंडिस सस्ते में आउट हुए।
एशिया कप फाइनल का पहला ओवर। गेंदबाज नसीम शाह और बल्लेबाज कुशल मेंडिस। दोनों खिलाड़ियों पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का दबाव था। इसी दबाव के कारण, नसीम ने मैच की पहली गेंद वाइड डाल दी।
इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और मैच की तीसरी बॉल उन्होंने 142 किमी की रफ्तार से इनस्विंगर फेंकी। बॉल तेजी से दाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल मेंडिस के बैट और पेड के बीच से निकल गई और वो क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट के साथ नसीम ने मैच में पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई।
कुशल मेंडिस नसीम साह की गेंद को समझ ही नहीं पाए और पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए।
शादाब ने जबरदस्ती अंपायर से श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट देने को कहा
शादाब खान और अंपायर मसूदुर रहमान के बीच मजाक के लम्हें। शादाब खान ने जबरदस्ती उनसे आउट देने को कहा।
पावर-प्ले में श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन तभी मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। शादाब खान ने अंपायर का हाथ पकड़ के जबरदस्ती बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश की। दरअसल, मैच के छठे ओवर में हारिस राउफ ने भानुका राजपक्षे को शानदार यॉर्कर डाली। जिसपर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने LBW की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इस नॉट-आउट करार दिया।
इस पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने DRS लिया। थर्ड अंपायर ने भी बल्लेबाज को नॉट-आउट करार दिया, लेकिन शादाब खान विकेट के लिए इतने उत्सुक थे कि अंपायर से जबरदस्ती विकेट की मांग करने लगे और उनका हाथ पकड़ कर उठाने लगे।
भानुका का कैच छोड़ा और चोटिल हो गए शादाब खान
आसिफ अली और शादाब खान आपस में टकरा गए। इसके कारण 10 से 15 मिनट तक मैच रुका रहा।
श्रीलंका पारी के 19वें ओवर की आखिरी बॉल थी। भानुका राजपक्षे के सामने हारिस राउफ थे। श्रीलंका को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए राजपक्षे ने मिड विकेट की दिशा में छक्का मारना चाहा, लेकिन बॉल बाउंड्री से पहले आसिफ अली के हाथों में पहुंचने ही वाली थी, तभी दूसरी ओर से शादाब खान डाइव मारते हुए आसिफ से टक्कर खा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि शादाब के नाक से खून निकलने लगा। इस कारण खेल को 10 से 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा।
ये कैच पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ा। राजपक्षे इस समय 57 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इसके बाद आखिरी ओवर में उन्होंने 14 रन बनाए जिसकी वजह से श्रीलंका का स्कोर 170 तक पहुंच पाया।
मधुशंका ने 11 बॉल का एक ओवर फेंका
कुशल मेंडिस और कप्तान शनाका प्रेशर में गेंदबाज मधुशंका को समझाते हुए।
पाकिस्तान को एशिया कप 2022 को जीतने के लिए 171 रन की जरूरत थी। दिलशान मधुशंका पहला ओवर डालने आए और बड़े गेम का प्रेशर नहीं झेल पाए और अपने पहले ओवर में 11 गेंद फेंक डाली। इनिंग्स की पहली बॉल ही उन्होंने नो बॉल डाली। इसके बाद मधुशंका ने वाइड की झड़ी लगा दी।
0.1 : मधुशंका ने बैक ऑफ लेंथ बॉल डाली। बॉल डालते वक्त उनका पैर क्रीज से बाहर चला गया था। अंपायर ने नॉ बॉल दिया।
0.1 : दूसरी बार मैच की पहली बॉल डालने के लिए तैयार मधुशंका ने शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल किया। लेग साइड पर होने के कारण अंपायर ने वाइड बॉल दे दिया।
0.1 : रिजवान मैच की पहली बॉल खेलने के लिए एक बार फिर तैयार थे। मधुशंका ने फिर एक बार लेग साइड पर वाइड डाली।
0.1 : मधुशंका ने लेग साइड पर एक और वाइड डाली, विकेटकीपर बॉल नहीं पकड़ पाए और वाइड के साथ-साथ पाकिस्तान को चौका भी मिला।
0.1 : अभी तक मैच में एक भी बॉल भा नहीं हो पाया था और पाकिस्तान का स्कोर 8 रन हो चुके थे। मधुशंका ने इस बार भी लेग साइड की ओर एक वाइड फेंक दी। इसके बाद विकेटकीपर मेंडिस और कप्तान सनाका मधुशंका को समझाया। तब जाकर उन्होंने पहली लीगल गेंद फेंकी। इस वक्त तक पाकिस्तान 1 बॉल पर 10 रन बना चुका था।
प्रमोद मधुशन की धमाकेदार गेंदबाजी
प्रमोद मधुशन ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए और पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
पाकिस्तान की पारी का चौथा ओवर प्रमोद मधुशन डालने आए। पहले ओवर में ही 4 वाइड के कारण श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सामने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान थे, मधुशन ने बाबर को लेग स्टंप पर गेंद डाली जिसको बाबर ने फ्लिक कर दिया। फाइन शॉर्ट लेग पर मधुशंका खड़े थे और उन्होंने एक आसान सा कैच लपका।
अगली ही बॉल पर फखर जमान कवर ड्राइव करते हुए बोल्ड हो गए। फखर ने अपनी पहली बॉल को ड्राइव करना चाहा, बॉल उनके बल्ले के किनारे पर लगी और फिर विकेट पर जा लगी। इस तरह लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर मधुशन ने पाकिस्तान को शुरुआती झटका दिया।
पूरे मैच में मधुशन ने 4 विकेट झटके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.