- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Vs Sri Lanka Asia Cup Final; Indian Fans Prevented From Because Of The Indian Jersey, Babar Azam, Naseem Shah, Bhanuka Rajapaksa, Haris Rauf,
दुबई2 मिनट पहले
दुबई स्टेडियम में खेला गया था फाइनल मुकाबला।
एशिया कप के फाइनल के दौरान भारतीय फैंस के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मुकाबले को देखने से भारतीय फैंस को इसलिए रोका गया क्योंकि, फैंस ने इंडियन जर्सी पहन रखी थी। इतना ही नहीं भारतीय फैंस को श्रीलंका या फिर पाकिस्तान की जर्सी पहनने के लिए मजबूर किया गया।
टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाले फैन क्लब ‘भारत आर्मी’ के एक सदस्य ने रविवार को दावा किया है कि उन्हें और दो अन्य प्रशंसकों को भारतीय जर्सी पहनने के कारण स्टेडियम में नहीं जाने दिया गया। उन्हें वापस भेज दिया गया। ‘भारत आर्मी’ ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह बहुत चौंकाने वाला व्यवहार था कि हम और अन्य भारतीय क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैच देखने नहीं जा सकते।’
उन्होंने ICC और ACC को टैग करते हुए लिखा- हमारे कुछ सदस्य एशिया कप का फाइनल मैच देखने गए। वहां लोकल ऑफिसर और पुलिस ने उनसे कहा कि आप स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। उन्होंने खराब व्यवहार किया। हम आपसे विनती करते हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया।
भारत आर्मी का पोस्ट
भारत आर्मी का दूसरा पोस्ट
एजबेस्टन टेस्ट में भी हुआ था दुर्व्यवहार
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय फैंस के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में भी भारतीय फैंस के साथ भेद-भाव हुआ था। 5वें टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड टीम के फैंस ने उन्हें नस्लभेदी टिप्पणी की की। बाद में ECB ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई और स्थानीय पुलिस ने आरोपी फैंस को गिरफ्तार भी कर लिया था।
क्या है भारत आर्मी?
‘भारत आर्मी’ इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस का एक ग्रुप है। जो टीम इंडिया को फॉलो करता है और देश-विदेश में उसके मुकाबले देखने जाता है। यह ग्रुप 1999 में बना था।
सुपर-4 स्टेज से बाहर हुई टीम इंडिया
एशिया कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित आर्मी सुपर-4 स्टेज से बाहर हो गई। उसने सुपर-4 राउंड में तीन में से एक मैच जीता है। जबकि 2 में उसे पराजय झेलनी पड़ी। टीम के 2 अंक थे। उसने लीग राउंड के दोनों मुकाबले जीतकर सुपर-4 में प्रवेश किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.