एशिया कप में भारत-पाक मुकाबला 2 सितंबर को: ड्राफ्ट शेड्यूल में ओपनिंग मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में; कोलंबो में फाइनल होगा
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। इस मुकाबले को भारत ने जीता था। तस्वीर उसी मुकाबले की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के केंडी शहर में होगा। ESPN की रिपोर्ट अनुसार, नया ड्राफ्ट शेड्यूल ACC को भेजा गया है। जिसमें पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में 30 अगस्त को ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। वहीं श्रीलंका के कोलंबो शहर में 17 सितंबर को फाइनल होगा।
वनडे एशिया कप में 6 टीमें हिस्सी ले रही हैं। टीम इंडिया नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में हैं। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।
ACC फाइनल करेगी शेड्यूल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने डिसाइड किया था एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। अब श्रीलंका और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट का लेटेस्ट ड्राफ्ट ACC को भेज दिया है। माना जा रहा है कि अब कुछ और बदलाव के बाद ACC जल्द ही शेड्यूल को फाइनल कर देगी।
लाहौर में होने थे पाकिस्तान के सभी मुकाबले
PCB के पूर्व इंटरिम चेरयमेन नजम सेठी ने एशिया कप का पहला ड्राफ्ट शेड्यूल ACC को भेजा था। इसमें सभी मुकाबले लाहौर में ही होने थे, लेकिन नए चेयरमैन जका अशरफ ने मुल्तान को भी शामिल कर लिया। इसके अनुसार, मुल्तान में ओपनिंग मुकाबला होगा, जबकि 3 मैच लाहौर में होंगे। इनमें सुपर-4 स्टेज का एक मैच भी शामिल रहेगा।
नए ड्राफ्ट शेड्यूल में बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर और श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच 5 सितंबर को लाहौर में मुकाबले होंगे। 6 सितंबर को सुपर-4 स्टेज का मैच भी लाहौर में ही होगा।
पाकिस्तान में एशिया कप के 4 मैच होंगे। अपने होम ग्राउंड पर पाकिस्तान का एक मैच खेलना कन्फर्म है। दूसरे मैच के लिए टीम को सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई करना होगा।
दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे मैच
वनडे एशिया कप में 6 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। इनके बीच फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले होंगे, 9 मैच श्रीलंका और 4 पाकिस्तान में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले डे-नाइट फॉर्मेट में होंगे। पाकिस्तान में सभी दोपहर एक बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे) से शुरू होंगे। वहीं श्रीलंका में सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से ही खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका की टाइमिंग में एक बराबर है।
31 अगस्त से शुरू होना था एशिया कप
वनडे एशिया कप पहले 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना था, लेकिन अब ओपनिंग मुकाबले की तारीख 30 अगस्त की गई। टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया। दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी।
सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए में हैं, वहीं अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप-बी में रहेंगी।
ड्राफ्ट शेड्यूल में एक कंडीशन भी दी गई। पॉइंट्स में इस कंडीशन को समझते हैं…
- ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान किसी भी पोजिशन पर फिनिश कर सुपर-4 में क्वालिफाई करे, पाकिस्तान टीम ए-1 और टीम इंडिया ए-2 ही रहेगी।
- ग्रुप-बी श्रीलंका बी-1 और बांग्लादेश बी-2 रहेगी। अगर अफगानिस्तान टीम सुपर-4 में पहुंची तो वह एलिमिनेट होने वाली टीम की जगह लेगी। यानी बांग्लादेश अगर सुपर-4 में नहीं पहुंची तो अफगानिस्तान बी-2 टीम रहेगी।
- कंडीशन इसलिए रखी गई क्योंकि ए-1 और बी-2 टीम के बीच सुपर-4 स्टेज का मैच भी होगा। ये मैच 6 सितंबर को पाकिस्तान के लाहौर में ही होगा।
- टीम इंडिया किसी भी कंडीशन में पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसीलिए सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान में होने वाला एकमात्र मुकाबला ग्रुप-ए से पाकिस्तान या नेपाल की टीम ही खेलेगी।
3 बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान
अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज से क्वालिफाई कर लिया तो 10 दिसंबर को केंडी में दोनों के बीच सुपर-4 स्टेज का मैच होगा। वहीं अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज के टॉप पर रहीं तो इनके बीच ही 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है। इस तरह ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलाकर भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मैच देखने को मिल सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.