एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित: पहले दो टेस्ट में टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो मैथ्यू वेड को टीम में जगह नहीं, उस्मान ख्वाजा और रिचर्डसन की वापसी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Squad Ashes: T20 World Cup Hero Matthew Wade Dropped, Usman Khawaja, Jhye Richardson Named In Australia’s Squad
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले दौ मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं उस्मान ख्वाजा और झाए रिचर्डसन की टीम में वापसी हुई है। वहीं डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग पार्टनर मार्कस हैरिस होंगे। पांच तेज गेंदबाजों के साथ ऑलरांउडर कैमरून ग्रीनऔर बैक ऑफ स्पिनर के तौर मिशेल स्वेप्सन को टीम में जगह दी गई है।
टीम पेन पर सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया
सिलेक्टर्स ने टीम पेन पर भरोसा जताते हुए टीम की कप्तानी सौंपी है। टीम पेन इस सीजन में गर्दन की सर्जरी के बाद एक भी मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, इस हफ्ते के अंत में होबार्ट प्रीमियर क्रिकेट में तस्मानिया के लिए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद है।
टीम संतुलित
अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि एशेज की चुनौतियों का सामना करना के लिए टीम तैयार है। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। दो मैचों के समीक्षा करने के बाद आगे के तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा की जाएगी। टीम संतुलित है। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही उभरते युवा क्रिकेटरों को भी मौका दिया गया है।
मिचेल मार्श रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल
मिचेल मार्श को बेशक मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के साथ चार दिवसीय मैच खेलना है। जो 9 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इसके अलावा मार्श रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा में
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 से 12 दिसंबर के बीच गाबा में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 16 से 20 दिसंबर के बीच एडिलेड में, तीसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, चौथा टेस्ट 5 से 9 जनवरी सिडनी और पांचवां टेस्ट 14 से 18 जनवरी के बीच पर्थ में खेला जाएगा।
पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
टिम ,पेट कमिंस ,कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस ,जोश हेजलवुड,ट्रैविस हेड,उस्मान ख्वाजा,मार्नस लाबुशेन,नाथन लियोन ,माइकल नेसर, झाए रिचर्डसन,स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन,डेविड वार्नर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.