एशेज सीरीज के दौरान पावर कट: ब्रिस्बेन टेस्ट में अचानक बंद हुआ DRS, दुनिया भर में लाइव टेलिकास्ट भी हुआ ठप
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के गाबा मे खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन बिजली कट गई। इस वजह से दुनिया भर में लाइव टेलिकास्ट ठप हो गया। यह घटना चौथे दिन के शुरुआती घंटे में हुई। बिजली गुल होने की वजह से कुछ देर के लिए भी DRS इस्तेमाल नहीं हो पाया। इसके अलावा नतीजों को प्रभावित करने वाली तमाम दूसरी टेक्नोलॉजी ने भी काम करना बंद कर दिया था।
ऐसे में पूरा मैच ऑन फील्ड अंपायर के फैसलों पर था। पावर कट के कारण स्टेडियम में लगी बिग स्क्रीन भी बंद हो गई थी। हालांकि, आधे घंटे बाद फिर से ब्रॉडकास्ट शुरू हो पाया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता एलिसन मिशेल ने इसकी जानकारी दी।
एशेज में तकनीकी खामी नजर आती रही
इससे पहले भी मैच के दौरान नो बॉल की जांच करने वाली मशीन खराब हो गई थी, जिसकी वजह से कई गेंदों को नो बॉल नहीं दिया जा सका। वहीं कोरोना की वजह से सीमा पर लगी पाबंदियों के कारण स्निको टेक्नोलॉजी भी इस टेस्ट में उपलब्ध नहीं है। इस तकनीक की मदद से थर्ड अंपायर को कैच से जुड़े फैसले देने में मदद मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मैच
पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में मिले 20 रन की टारगेट को एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड दूसरी पारी में 297 रन पर आउट हो गई। वह पहली पारी में 147 रन ही बना सकी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.