ऐशेज सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई-इंग्लैंड PM के बीच जंग: अल्बानीज ने दिखाया सीरीज की स्कोर-लाइन का पोस्टर; सुनक बोले- मैं सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लिथुआनिया में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ऋषि सुनक को एक पोस्टर दिखाया, जिस पर ऐशेज सीरीज की स्कोर लाइन ‘2 -1’ लिखी हुई थी। जवाब में, ऋषि सुनक ने तीसरे टेस्ट में जीत का जश्न मनाते हुए इंग्लैंड के मार्क वुड और क्रिस वोक्स की एक तस्वीर दिखाई।
इसके बाद वीडियो में हम देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज यहीं नहीं रुके। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने की तस्वीर दिखाई। जिसे देखकर सुनक ने जवाब दिया, ‘मुझे खेद है कि मैं अपना सैंडपेपर अपने साथ नहीं लाया।’
सैंडपेपर विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के तीन क्रिकेटरों स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट पर बैन लगा था। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्वीट किया है।
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से पीछे चल रही
मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से पीछे चल रही है। दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से खेला जाएगा। बता दें कि नाटो मीटिंग वैसे तो रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर थी। लेकिन इस दौरान जैसे ही ऋषि सुनक और एंथनी अल्बनीज मिले तो ऐशेज सीरीज की बातें निकल आईं। इसकी शुरुआत अल्बनीज ने की।
बेयरस्टो रन आउट विवाद
जॉनी बेयरस्टो को इस तरीके से आउट करने के कारण इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की खेलभावना पर सवाल उठाए थे। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि ऐसी हरकत करके जीत नहीं चाहेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि अगर उन्हें ऐसा मौका दोबारा मिलता है तो वह दूसरी बार भी जरूर ऐसा करेंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला खेला गया था।
पांचवें दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान इंग्लैंड टीम के 52वें ओवर में बेयरस्टो रनआउट होकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉलिंग कर रहे कैमरन ग्रीन लगातार शॉर्ट पिच गेंदें फेंक रहे थे। ऐसे में ओवर की आखिरी गेंद को उन्होंने छोड़ने के तुरंत बाद बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल गए। इसी बीच एलेक्स कैरी ने गेंद पकड़ते ही उसे सीधे विकेट पर मार दिया था। बेयरस्टो को जब आउट दिया गया तो उनकी नाराजगी चेहरे से साफ तौर पर देखने को मिल रही थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.