ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का कूल अवतार: बेटियों के साथ डांस करते दिखे, खराब डांसिंग स्टेप्स के लिए फैंस से माफी भी मांगी
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL खत्म होने के बाद कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर मौज-मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। बेटियों के साथ थिरकते कूल डैडी डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सुर्खियों में है। इसे वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया है।
लाइमलाइट बटोर ले गई छोटी बेटी इस्ला वॉर्नर
वॉर्नर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि लड़कियों ने फिर एक बार मुझे अपने डांस में शामिल कर लिया। हालांकि, मैं अपने खराब डांसिंग स्टेप्स के लिए आप सब से माफी चाहता हूं। इस वीडियो में सभी निगाहें वॉर्नर की छोटी बिटिया इस्ला पर टिक गईं क्योंकि वह दोनों बड़ी बहनों की तरह डांस में माहिर नहीं हैं।
वीडियो शुरु होते ही नन्हीं इस्ला अपनी बहनों को देखकर डांस करने का प्रयास करती हैं। अंत में जब वह कॉपी नहीं कर पाती, तो जोर से तालियां बजाकर ही खुशी जताती है। इस्ला का यह अंदाज देखने लायक है।वॉर्नर का यह फैमिली वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडी वॉर्नर ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत अच्छे इस्ला, यूं ही बहनों के कदम से कदम मिलाते रहो।
अपनी बड़ी बहनों के साथ डेविड वॉर्नर की छोटी बेटी इस्ला वॉर्नर।
पिता के जल्दी आउट होने पर बेटियां उदास दिखी थीं
डेविड वॉर्नर अपनी बेटियों से बेइंतहां मोहब्बत करते हैं। इसकी मिसाल IPL के दौरान भी देखने को मिली, जब पिता के जल्दी आउट होने के बाद बेटियां उदास दिखी थीं। साथ ही बेटियों ने पिता से शिकायती लहजे में कहा था कि जोस बटलर लगातार IPL में शतक जड़ रहे हैं, आप ऐसा नहीं कर पा रहे हो।
आईपीएल में वॉर्नर ने किया था कमाल का प्रदर्शन
IPL के इस सीजन में डेविड वॉर्नर के बल्ले ने जमकर आग उगली। सिर्फ 12 मुकाबले खेलकर ही वॉर्नर ने 432 रन बना दिए। नाबाद 92 रन इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर रहा। हालांकि, वह अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके। करो या मरो वाले अंतिम लीग मैच में वॉर्नर का बल्ला खामोश रहा, जिसका नतीजा हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।
आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद वॉर्नर खासे निराश दिखे थे। हालांकि, बेटियों के साथ थिरकते वॉर्नर को देखकर लगता है कि वह आईपीएल की हार को भुलाकर वापस नए सिरे से जिंदगी शुरु कर चुके हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया को फिर एक बार खिताब दिलाने की कोशिश करते नजर आएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.