ओमिक्रॉम के दहशत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा?: अफ्रीकी सरकार ने कहा- टीम इंडिया को कोरोना के नए वैरिएंट से कोई खतरा नहीं
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉम का तेजी से प्रसार हो रहा है। इसको देखते हुए भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरे में आ गया है। अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने अब इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को कोरोना के नए वैरिएंट का कोई खतरा नहीं है।
हम उनको पूरा भरोसा दिलाते हैं कि पूरी टीम के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने BCCI को शुक्रिया कर कहा कि इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका में खेल रही है। इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं।
भारत के खेल मंत्री ने दौरे को लेकर कही थी ये बात
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने पर कहा था, ऐसी स्थिति में हर बोर्ड चाहे वह BCCI हो या कोई और उन्हें भारत सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर BCCI से आवेदन मिलने के बाद ही सरकार फैसला करेगी।
बता दें कि 17 दिसंबर से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीन पर सीरीज खेलने वाली है। नीदरलैंड्स की पुरुष क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ने का फैसला किया है। नीदरलैंड ने सेंचुरियन में पहला वनडे खेलने के बाद ये फैसला लिया है।
कब पहुंचेगी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका
टीम इंडिया 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलने वाली है।
क्यों खास है भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज उस वक्त होने वाली है जब दक्षिण अफ्रीका के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के 30 साल पूरे हो रहे हैं। रंगभेद के कारण 1970 में ICC ने साउथ अफ्रीका पर प्रतिबंध लगा दिया था।
1991 में जब अफ्रीका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी तब भारत मेजबानी करने वाला पहला देश बना था। विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर कहा, ‘वर्षगांठ का सम्मान दो जनवरी 2022 को केपटाउन में होगा। यह समारोह दक्षिण अफ्रीका और भारत के मजबूत रिश्ते को भी पेश करेगा।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.