ओलिंपिक आज से: मप्र के 7.50 कराेड़ लाेगाें में 7 ही खिलाड़ी ऐसे जिनके पास ओलिंपिक मेडल सातों हाॅकी में; इनमें से 6 भोपाल के, जिनमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Only 7 Players Will Get 7.50 Crores From MP Who Have Olympic Medals In All Seven Hockey; Of These, 6 From Bhopal, Including A Father son Duo.
भाेपालएक घंटा पहलेलेखक: रामकृष्ण यदुवंशी
- कॉपी लिंक
ओलिंपिक शुक्रवार से जापान की राजधानी टाेक्याे में शुरू हाे रहा है।
- 124 साल के ओलिंपिक इतिहास में भारत ने अब तक 28 मेडल जीते हैं, इनमें से सबसे ज्यादा 11 हॉकी में
ओलिंपिक शुक्रवार से जापान की राजधानी टाेक्याे में शुरू हाे रहा है। इसमें भारत की ओर से 121 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है। इनमें मप्र के दाे खिलाड़ी शामिल हैं। 124 साल में भारत अब तक 9 गाेल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्राॅन्ज समेत 28 मेडल जीत पाया है। सबसे ज्यादा मेडल (8 गाेल्ड, एक सिल्वर और दाे ब्राॅन्ज) हाॅकी में आए हैं। इन 11 पदकाें में मप्र का याेगदान 4 गाेल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्राॅन्ज जीतने में रहा है।
यानी मप्र की 7.50 कराेड़ की जनसंख्या में 7 ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिनके पास ओलिंपिक मेडल है। इनमें भोपाल के 6 हैं, जिनमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी है। इनमें से अब दाे मेडलिस्ट खिलाड़ी जीवत हैं। जिन्होंने फिर हॉकी में पदक जीतने का दावा किया है।
अब रनिंग और पासिंग का खेल बचा इसलिए संभावना ज्यादा
1968 की ब्राॅन्ज मेडलिस्ट हाॅकी टीम के सदस्य इनाम उर रहमान 78 साल के हैं। वे कहते हैं कि हाॅकी वो क्वालिटी व स्किल वाला गेम ताे बचा नहीं है। सिर्फ रनिंग-पासिंग वाला खेल है। इसमें हमारे लड़के फिट हैं। उनकी टर्फ पर ग्रिप भी बन गई है, इसलिए कह सकता हूं कि दिन अच्छा रहा ताे पदक जीतकर ही लाैटेंगे।
भारतीय हॉकी टीम 1980 के बाद पड़े सूखे को फिर हरा कर सकती है
असलम शेर खान(67) प्रदेश के ऐसे ओलिंपिक मेडलिस्ट बेटे हैं, जिनके पिता अहमद शेर खान के नाम भी ओलिंपिक मेडल है। अहमद शेर खान 1936 की हाॅकी टीम के सदस्य रहे हैं। असलम कहते हैं कि 1980 मास्काे ओलिंपिक में कई टीमेंं नहीं आईं थीं। अभी भी वैसे ही हालात है। हॉकी टीम 1980 के बाद पड़े सूखे काे फिर से हरा कर सकती है।
देश में पिता-पुत्र की तीन ही ऐसी जाेड़ी है जिन्हाेंने ओलिंपिक में पदक जीते हैं….
इनमें मेजर ध्यानचंद- पुत्र अशाेक ध्यानचंद, अहमद शेर खान- पुत्र असलम शेर खान और वेस पेस- पुत्र लिएंडर पेस शामिल हैं। इनमें लिएंडर ने टेनिस में ब्राॅन्ज जीता, जबकि उनके पिता ने हाॅकी में कांस्य जीता है। बाकी दाेनाें जाेड़ी हाॅकी से ही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.