- Hindi News
- Sports
- Neeraj Chopra Misses Diamond League Tournament Due To Incessant Number Of Functions
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने देश के लोगों और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से गुहार लगाई है। दरअसल ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद जब से वे लौटे हैं, तब से उन्हें कई कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया। इसकी वजह से वे जेवलिन थ्रो के एक इवेंट डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके। नीरज ने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ 1 गोल्ड मेडल से संतुष्ट होकर नहीं बैठ जाना है।
ओलिंपिक के बाद प्रैक्टिस नहीं कर सके नीरज
टोक्यो ओलिंपिक से वापस लौटने के बाद नीरज प्रैक्टिस नहीं कर पाए हैं। उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अटेंशन मिलना सही है। इस महीने के अंत में डायमंड लीग कॉम्पिटीशन था। मैंने उसमें हिस्सा लेने का सोचा था, लेकिन कई कार्यक्रमों में बुलावा आने की वजह से मेरी ट्रेनिंग पूरी तरह रुक गई।
नीरज फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं
नीरज ने कहा- अब मुझे लग रहा कि मेरी फिटनेस गड़बड़ हो गई है और परफेक्ट से दूर है। मैं ठीक से खेल नहीं पा रहा। इसलिए मुझे डायमंड लीग को स्किप करना पड़ा। मैंने इस साल 2 से 3 इवेंट में भाग लेने का सोचा था। ऐसा नहीं होना चाहिए कि अब मेडल आ गया तो सब अभी कर दो। फिर एक महीने बाद सब शांत हो जाओ।
ग्लोबल इवेंट्स की तरफ भी भारत को ध्यान देना होगा
नीरज ने कहा- भारत के स्पोर्ट्स में कुछ चीजें बदलने की जरूरत है। कई ओलिंपिक चैंपियंस डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उनका सीजन जारी है। हमें भी ग्लोबल लेवल पर सोचने की जरूरत है। डायमंड लीग जैसे ग्लोबल इवेंट्स में परफॉर्म कर ही आप खुद को बेहतर कर सकेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.