ओलिंपिक पर कोरोना का साया: 3 खिलाड़ी सहित 19 लोग कोरोना संक्रमित; ओपनिंग सेरेमनी शाम 4.30 बजे
- Hindi News
- Sports
- Tokyo olympics
- Tokyo Olympics News Updates: Tokyo Olympics 2021 Covid Positive Cases Increase 19 People Including 3 Players Corona Infected; Opening Ceremony At 4.30 PM
टोक्योकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो ओलिंपिक में अब तक 106 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना के बीच टोक्यो ओलिंपिक 2020 की आधिकारिक शुरुआत आज से हो गई। हालांकि ओपनिंग सेरेमनी शाम 4.30 बजे से है। इस बार ओलिंपिक में करीब 11,238 खिलाड़ी 33 खेलों में 339 गोल्ड के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। शुक्रवार को तीन खिलाड़ियों सहित 19 लोगों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया। आयोजकों की ओर से कोरोना की जारी अपडेट में बताया गया है कि खेल गांव में रहने वाले चेक गणराज्य के रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल सहित कुल तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके ओलिंपिक की तैयारी में जुटे 10 कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक 106 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 11 खिलाड़ी हैं।
ओलिंपिक में खुद गले में डालना होगा मेडल
ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले हर एथलीट का सपना होता है मेडल जीतना। जीत हासिल करने वाले एथलीटों को पोडियम पर मेडल पहनाया जाता है। यह लम्हा उनके जीवन का सबसे यादगार पल भी बन जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलिंपिक में ऐसा नहीं होगा। इस बार विजेता एथलीटों को खुद ही अपने गले में मेडल डालना होगा। साथ ही मेडल सेरेमनी के दौरान एथलीटों के हाथ मिलाने और गले मिलने पर रोक होगी।
ओलिंपिक में दर्शकों की एंट्री पर रोक
कोरोना महामारी के कारण टोक्यो में आपातकाल लागू है। ओलिंपिक स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन कर दी गई है। पहले कहा गया था कि हर स्टेडियम में 50% दर्शकों (अधिकतम 10 हजार) को एंट्री दी जा सकती है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।
जापान के लोग ओलिंपिक के पक्ष में नहीं
जापान, विशेषकर टोक्यो, के निवासी कोरोनाकाल में ओलिंपिक आयोजन के पक्ष में नहीं हैं। अधिकांश सर्वे में 60 से 70% लोगों ने कहा कि अभी ओलिंपिक को टाल देना बेहतर होगा। मार्च में शुरू हुई ओलिंपिक टॉर्च रिले को भी कई शहरों में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। एक शहर में तो मशाल बुझाने की कोशिश भी हुई थी। हालांकि, जापान की सरकार ने आयोजन जारी रखने का फैसला किया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.