कतर के नियम सख्त, ड्रेस कोड तय, शराब बैन: यदि आप फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने जा रहे हैं, तो ये बातें जानना जरूरी है
दोहाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए पूरी दुनिया के फैंस रोमांचित हैं। हालांकि, जब से कतर को मेजबानी मिली, तब से विवाद शुरू हो गया था। इस विवाद के अलावा वे सारे नियम भी बताने जा रहे हैं, जिससे फैंस को गल्फ कंट्री में होने वाले वर्ल्ड कप में मदद मिलेगी।
काेरोना को लेकर क्या नियम है?
सभी फैंस को Ehteraz ट्रैक एंड ट्रेस ऐप डाउनलोड करना होगा। उन्हें 48 घंटे पहले का निगेटिव PCR टेस्ट दिखाना होगा। साथ ही फुली वैक्सीनेटेड होने का सबूत भी देना होगा।
क्या फैंस शराब नहीं ले सकेंगे?
कतर में शराब बैन नहीं है, पर पहुंच सीमित है। लाइसेंस प्राप्त रेस्तरां में ही अल्कोहल ले सकेंगे। शराब पीने की कानूनी उम्र 21 साल है। कानून का उल्लंघन करने पर 64 हजार का जुर्माना या 6 महीने जेल हो सकती है।
कतर में स्टेडियम के अलावा और क्या देख सकते हैं?
यहां का फूड, हिस्ट्री और कल्चर जानने योग्य है। दोहा का आर्किटेक्चर अविश्वसनीय है। कई लग्जरी रिसॉर्ट भी हैं।
क्या वहां कोई ड्रेस कोड है?
महिला फैंस कंधों को ढंकने वाली पोशाक पहनें। पब्लिक प्लेस में लॉन्ग स्कर्ट या ट्राउजर पहनें। पुरुष भी सार्वजनिक स्थलों पर शॉर्ट्स नहीं पहन सकेंगे।
LGBTQ पर क्या विवाद है?
कतर में समलैंगिकता अवैध है। हाल ही में खुलासा हुआ कि फीफा की ऑफिशियल सूची में शामिल 69 होटल में से 3 ने गे कपल की बुकिंग खारिज कर दी थी।
क्या-क्या ले जा सकते हैं?
कतर इस्लामिक देश है। वहां इंपोर्ट को लेकर नियम सख्त हैं। सामान में अल्कोहल, ड्रग्स, पोर्नोग्राफी, गैर-इस्लामिक धार्मिक पुस्तकें नहीं होनी चाहिए। ई-सिगरेट भी बैन है।
फैंस कहां रुक सकेंगे?
फैंस ऑफिशियल कतर 2022 पोर्टल के जरिए होटल बुक कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए मैच के टिकट एप्लिकेशन नंबर का प्रूफ दिखाना होगा।
टूर्नामेंट विवादित क्यों है?
कतर पर आरोप लगे कि उसने मेजबानी के लिए रिश्वत दी थी। निर्माण कार्य में 6,500 से ज्यादा वर्कर्स की मृत्यु हुई। श्रमिकों के साथ शोषण की खबरें भी आईं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.