कतर में कैमल फ्लू का खतरा: फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचे 12 लाख फैंस को बीमार कर सकता है कोरोना जैसा वायरस
- Hindi News
- Happylife
- Qatar Camel Virus | World Cup 2022 Corona Like Virus Camel Flu WHO Alert Update
दोहा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कैमल फ्लू फैलने का खतरा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी जारी की है। एक्सपर्ट्स के अनुसार फुटबॉल के सबसे बड़े इवेंट को देखने आए 12 लाख दर्शक इससे प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही 29 लाख स्थानीय लोग और खिलाड़ियों के भी संक्रमित होने का डर है।
कैमल फ्लू क्या है?
कैमल फ्लू का साइंटिफिक नाम मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) है। यह MERS-CoV वायरस से होता है, जो कोरोना वायरस के परिवार का ही सदस्य है। इससे संक्रमित होने वाले 35% लोग, यानी लगभग एक तिहाई मरीजों की मौत हो जाती है। इस बीमारी का सबसे पहला आउटब्रेक साल 2012 में सऊदी अरब में हुआ था।
MERS एक जूनॉटिक बीमारी है। इसका मतलब कि यह जानवरों से इंसानों में फैल सकती है। कई स्टडीज के मुताबिक, संक्रमित जानवर या मरीज के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने से कैमल फ्लू होने का जोखिम होता है। हाल ही में WHO ने इसे भविष्य में होने वाली संभावित महामारियों की लिस्ट में शामिल किया है।
ऊंटों से दूरी बनाने की सलाह
एक्सपर्ट्स ने कतर जा रहे यात्रियों को ऊंटों को न छूने की सलाह दी है। यह इस संक्रमण के फैलने का प्रमुख सोर्स है। इसके अलावा वैक्सीनेशन कराने, खाने-पीने की चीजों का सुरक्षित इस्तेमाल करने और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने को भी कहा गया है। हालांकि, इसके बावजूद कतर में कैमल राइड और सफारी एडवेंचर से जुड़े बिजनेस को प्रमोट किया जा रहा है।
कोविड से मिलता-जुलता है MERS
MERS और कोविड-19, दोनों ही बीमारियों की वजह कोरोना वायरस है। इनके लक्षण भी तकरीबन एक जैसे ही हैं। दोनों ही बीमारियों से 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों, कमजोर इम्यूनिटी वालों और पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है।
हालांकि, इनमें कुछ असमानताएं भी हैं। जहां 2012 से अब तक कैमल फ्लू के 2 हजार 600 मामले ही सामने आए हैं। वहीं 3 साल में कोरोना के 64 करोड़ केस रिपोर्ट किए गए हैं। फिर भी कोरोना के मुकाबले MERS ज्यादा घातक है। कोरोना लगभग पूरी दुनिया में, तो MERS अब तक 27 देशों में फैला है।
कैमल फ्लू पहली बार 2012 में सऊदी अरब के एक 60 साल के आदमी में मिला था। तब से अब तक यह 27 देशों में फैल चुका है।
21 नवंबर से हुआ फीफा का आगाज
21 नवंबर से कतर में FIFA वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो गया है। इसका फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा। दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्राइज मनी के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इससे ज्यादा UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल (10.6 हजार करोड़ रुपए) और फॉर्मूला-1 मोटर स्पोर्ट्स (6.5 हजार करोड़ रुपए) में प्राइज मनी मिलती है।
FIFA इस टूर्नामेंट 3.6 हजार करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटेगा। इसमें फाइनल जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन को 359 करोड़ रुपए मिलेंगे। ये इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए) से 7.6 गुना ज्यादा है।
ये खबरें भी पढ़ें…
1. कोरोना के बाद Disease X का खतरा: WHO के 300 वैज्ञानिकों की नजर; आखिर ये है क्या?
WHO ने कहा है कि वह कुछ ऐसे बैक्टीरिया, वायरस और सूक्ष्मजीवों की लिस्ट अपडेट कर रहा है, जिनसे भविष्य में गंभीर बीमारियों या महामारी का खतरा हो सकता है। इसमें कोरोना वायरस, MERS, SARS, इबोला वायरस, मारबर्ग वायरस, लासा बुखार, निपाह वायरस, जीका वायरस और Disease X नाम शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…
2. दुनिया की सबसे महंगी दवा, एक डोज ₹28.5 करोड़ का: हीमोफीलिया के इलाज में काम आएगी
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी दवा को मंजूरी दी है। Hemgenix नाम की इस दवा के एक डोज की कीमत 3.5 मिलियन डॉलर यानी 28 करोड़ 58 लाख रुपए है। इसे हीमोफीलिया बी से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…
3. ब्रूस ली की मौत ज्यादा पानी पीने से हुई: अफेयर, जहर, श्राप जैसी थ्योरी भी आ चुकीं
दुनियाभर में मार्शल आर्ट्स को पहचान दिलाने वाले अमेरिकी एक्टर ब्रूस ली की मौत महज 32 साल की उम्र में 1973 में हुई थी। उस वक्त डॉक्टर्स का कहना था कि कोई पेनकिलर खाने से उनके दिमाग में सूजन आई, जिससे उनकी जान गई। मगर एक हालिया स्टडी में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मौत किसी दवा से नहीं, बल्कि ज्यादा पानी पीने से हुई। पूरी खबर पढ़ें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.