कमबैक पर दिनेश कार्तिक की नजरें: बोले- भारतीय टीम के लिए 3-4 साल और खेल सकता हूं, फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार है। उनका कहना है कि वह अभी भी वह 3 से 4 साल भारतीय टीम के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। कार्तिक फिलहाल मुंबई में अभिषेक नायर की देखरेख में जमकर पसीना बहा रहे और टीम इंडिया में बतौर फिनिशर वापसी करना चाहते हैं।
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह 6 रन बनाकर आउट हो गए थे और इसके बाद उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में छोड़नी है छाप
PTI से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा- टी-20 मेरे लिए शुरुआत की तरह होगा। बेशक IPL जैसे टूर्नामेंट में आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है और आपको अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में मैं छाप छोड़ने का प्रयास कर सकता हूं।
उम्र महज एक आंकड़ा
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर में अभी भी खिलाड़ियों को आजमा रही है। ऐसे में दिनेश कार्तिक के लिए वापसी के सपने देखना गलत नहीं है। शिखर धवन (36 साल), पाकिस्तान के शोएब मलिक (40) और हाल में संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज (41) का उदाहरण देते हुए कार्तिक ने कहा कि टीम में चयन के लिए अब उम्र मायने नहीं रखती। यह अब फॉर्म, फिटनेस और अनुभव पर निर्भर करता है।
कार्तिक ने कहा- निश्चित तौर पर उम्र ऐसी चीज नहीं है जिसे भारतीय टीम में वापसी के दौरान देखा जाता है। शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे और हमारी उम्र समान है।
फिनिशर बनने पर पूरा ध्यान
नायर के साथ विशिष्ट रूप से टी-20 की ट्रेनिंग के बारे में कार्तिक ने कहा कि वह पारी की शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन करने के कौशल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- हर टूर्नामेंट के बाद हम बैठकर पुन: आकलन करते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के बाद हमने बैठकर उन क्षेत्र के बारे में बात की जिनमें शॉट खेलने के संदर्भ में सुधार करने की जरूरत है।
IPL मेगा ऑक्शन पर भी बनी हुई है नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी IPL सीजन से पहले दिनेश कार्तिक को टीम से रिलीज कर दिया है और इस बार वह मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। कार्तिक अभी तक कुल 6 आईपीएल टीम से खेल चुके हैं। हालांकि चेन्नई से होने के बाद कभी भी उनको इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल सका।
यह पूछने पर कि वह 2022 में किसी टीम की ओर से खेलना चाहते हैं तो कार्तिक ने कहा- इस सवाल का जवाब देना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैं वह हरसंभव चीज करना चाहता हूं जो कर सकता हूं, मैं अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ही नहीं बल्कि अपने लिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने की संभावना पर उन्होंने कहा- देखिए अगर मुझे CSK की ओर से खेलने का मौका मिलता है तो यह शानदार होगा। मैं चेन्नई से हूं, लेकिन अंत में मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मुझे जिस भी टीम की ओर से खेलने को मिले, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
3 से 4 साल तक खेल सकता हूं
भारत के इंग्लैंड दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ब्रिटेन में कमेंटेटर के रूप में डेब्यू करते हुए कार्तिक सफल रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका ध्यान भारतीय टीम में वापसी पर है। उन्होंने कहा- मैंने सिर्फ एक बार कमेंटरी की है और यह IPL से पहले की बात है जब मेरे पास दो महीने का ब्रेक था। मैंने इसका लुत्फ उठाया लेकिन अगले तीन साल में मैं इस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा।
कार्तिक ने कहा- मेरे लिए खेलना सबसे महत्वपूर्ण चीज है और मैंने कम से कम अगले तीन से चार साल तक खेलने को लक्ष्य बनाया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.