करियर की बेस्ट रैंक में पहुंचे हार्दिक: टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 पर आए, 8 स्थान की छलांग लगाई
दुबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया बुधवार को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वे बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में टॉप-5 टी-20 ऑलराउंडर बन गए हैं। पंड्या ने ऑलराउंडर रैंकिंग में 8 पायदान की छलांग लगाई है। अब उनके 167 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं।
28 साल के पंड्या को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ किए ऑलराउंड प्रदर्शन का फायदा मिला है। पंड्या ने 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हुए महामुकाबले में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली थी। साथ ही गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए थे।
नबी पहले नंबर पर हैं
टी-20 की ऑलराउंड रैंकिंग में मोहम्मद नबी (257) पहले नंबर पर है। जबकि शाकिब (245) दूसरे नंबर पर हैं, तीसरे नंबर पर मोइन अली (221) हैं। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (183) हैं।
बाबर नंबर-1 बैटर, सूर्य तीसरे पर
बैटिंग रैंकिंग की बता करें तो बाबर (810) पहले नंबर पर हैं, तो रिजवान (796) उनका पीछा कर रहे हैं। जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव (792) तीसरे पर हैं।
राशिद को 2 स्थान का फायदा
बॉलिंग में राशिद खान (708) को 2 स्थान का फायदा हुआ है। वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर जोस हेजलवुड (792) हैं तो वहीं, तबरेज शम्सी (716) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
भारत ने 5 विकेट से जीता था मुकाबला
भारतीय टीम ने 28 अगस्त को खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान पर 5 विकेट की जीत हासिल की थी। उसने पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया था। हार्दिक के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार सफल रहे थे। भुवी को चार सफलताएं मिली थीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.